आजाद स्कूल अतिथि शिक्षक संघ ने विभिन्न मांगों का ज्ञापन सौंपा
धार – (बगदीराम चौहान)
आजाद स्कूल अतिथि शिक्षक संघ मध्यप्रदेश के आव्हान पर आज धार कलेक्टर परिसर में जिले के अतिथि शिक्षक एकत्रित होकर माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नाम संभागीय अध्यक्ष सचिन प्रजापत व जिलाध्यक्ष अशोक कुमार पुरोहित के नेतृत्व में कलेक्टर धार को अपनी विभिन्न मांगों का ज्ञापन सौंपा। अतिथि शिक्षक संघ जो कि लम्बे समय से संघर्षरत हैं। माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा 2 सितम्बर 2023 को अतिथि शिक्षक महापंचायत भोपाल में आयोजित कर अतिथि शिक्षको के हित में विभिन्न घोषणाएं की थी। अतिथि शिक्षक संघ अब मांग कर रही है, कि अतिथि शिक्षक हित को ध्यान में रखते हुए आपने अतिथि शिक्षक महापंचायत में जो घोषणाएं की है। उन्हें आचार सहिता लगने से पूर्व आदेश जारी कर- 1- अनुभव और वरिष्ठता के आधार पर अतिथि शिक्षकों की विभागीय परीक्षा आयोजित करने हेतु आदेश जारी किये जाये।
2- अनुभव और वरिष्ठता के आधार पर अतिथि शिक्षकों को 12 माह का अनुबंध किया जाये व वर्तमान में प्रमोशन और स्थानांतरण प्रक्रिया से बहार न करते हुये रिक्त पदों में वरियता के आधार पर रखा जाये।
3- अनुभव और वरिष्ठता के आधार पर अतिथि शिक्षकों को शिक्षक भर्ती में 50% आरक्षण दिया जाये व अनुभव और वरिष्ठता के आधार पर बोनस अंग दिये जाये आदि मांगे।
इस अवसर पर सहायक आयुक्त महोदय श्री ब्रजकांत शुक्ला साहब को अतिथि शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं से अवगत संभागीय अध्यक्ष सचिन प्रजापत व जिलाध्यक्ष अशोक कुमार पुरोहित द्वारा करवाया गया व सहायक आयुक्त महोदय ने समस्याओं का निराकरण तत्काल कर दिया। व सहायक आयुक्त महोदय का पुष्पगुच्छ व पुष्पमाला श्रीफल से स्वागत किया गया।
इस अवसर पर संभागीय अध्यक्ष सचिन प्रजापत, जिलाध्यक्ष अशोक कुमार पुरोहित, गणेश गंगवाल,अरविन्द सिंह राठौर,अजय मांडलिक,रतन लाल मारू,अजय मांडलिक,गोविंद मुवेल, कमलकिशोर चौबे, शैलेन्द्र शर्मा,जाधव वर्मा, दीपक यादव, नईम शेख, दीपमाला अग्निहोत्री, सोनाली ठाकुर, किरण साहू, अमिता शुक्ला, पूजा व्यास, पूर्णिमा शर्मा आदि अनेक अतिथि शिक्षक साथी मौजूद रहे।