अमझरा सरकार के दरबार में महाप्रसादी वितरण, मालथौन में निकली भव्य शोभायात्र
■ भक्तों ने किया सुंदरकांड पाठ
मालथौन।।
मनीष पटवा
अमझरा सरकार के दरबार मे श्री हनुमान प्रकटोत्सव के अवसर पर हजारों भक्तों ने मत्था टेक कर पूजा अर्चना की, इसके पश्चात महाप्रसादी ग्रहण की।
अमझरा घाटी स्थित विशाल हनुमानजी का विख्यात मंदिर है बुन्देखण्ड क्षेत्र का सबसे बड़ा आस्था का केंद्र हैं यहां प्रत्येक मंगलवार को हजारों शृद्धालुगण दर्शनों को पहुचते है ,हनुमानजी के जन्मोत्सव पर बिशेष तौर समूचे अंचल से हजारों भक्तगण दरबार मे पहुचे पूजा अर्चना की ,निशान चढ़ाया सैकड़ो भक्त पैदल चलकर दर्शनों को पहुचे।आसपास के भक्तों द्वारा दरबार मे महाप्रसादी भंडारा का आयोजन किया गया भण्डारे में हजारों शृद्धालुगण सम्मलित होकर प्रसादी को ग्रहण किया।
नगर सहित आसपास हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया ,हनुमान जन्मोत्सव पर मालथौन नगर व ग्रामीण क्षेत्र के धर्मिक स्थलों पर सुंदरकांड और भंडारा कार्यक्रम आयोजित किए गए ,जिसमें भक्तों ने शामिल होकर धर्मलाभ अर्जित किया।
प्रति बर्ष की भांति सुबह नगर में स्थित मंदिरों पर धर्म ध्वजाएं चढ़ाने के लिए तालाब वाले हनुमान मंदिर से भक्तगण डीजे ,ढोल ढमाकों के साथ रामधुन गाते हुए हाथों में धर्म ध्वजाएं हाथों में लेकर मंदिरों पर पताका चढ़ाए।पंचमुखी मंदिर , तालाब मंदिर ,हनुमान फाटक ,किला मंदिर और बाघोनिया में सुंदरकांड पाठ किया गया जिसमें अनेक शृद्धालुगण शामिल होकर धर्मलाभ अर्जित किया।
धूमधाम से निकली शोभायात्रा – हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में किला परिसर से भव्य शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्ग से निकली। शोभायात्रा में राम सीता और हनुमान जी की सजीव झांकी आकर्षण का केंद्र रही जो बग्गी पर सवार होकर चल रही थी ,डीजे और ढोल ढमाकों के थाप पर भक्त नाचते गाते चल रहे थे। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में नगर सहित आसपास के शृद्धालु गण शामिल हुए।