*पचमढ़ी की सुन्दरता मे “वृक्षारोपण”-कर लगाये चार चांद…
(साडा चेयरमेन)—–*
*देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर पचमढ़ी नगर के “गणमान्य जनो”- (पूर्वजों)-की याद मे किया गया ऐतिहासिक वृक्षारोपण “वृक्षारोपण”-के सामने उनके नाम की लगाई गई “तख्ती”—-*
*पचमढी …देश का मनोरम् प्राकृतिक और पर्वतीय पर्यटन स्थल है , जहाँ प्रकृति ने अपने “गैर कामों को छोडकर”- इसकी फिजा को इस तरह संजाया और संवारो है मानों पृथ्वी पर कैलाश के दर्शन तो होते ही है साथ पर्यटकों को मँत्र मुग्ध कर देती है यह सतपुड़ा पर्वत की श्रृखंलाएं देश के प्रथम राष्ट्रपति देश रत्न डां. राजेन्द्र प्रसाद जी जब पचमढ़ी पहली बार पधारे तब पचमढ़ी आगमन पर पचमढ़ी की नैसर्गिक , फिजा को देखकर ही वह मँत्रमुग्ध कर दिया था पचमढ़ी की इन प्राकृतिक फिजाओं ने…. देश रत्न के बाद पचमढ़ी आने का राजनेताओं का सिलसिला लगातार जारी रहा और शनैः शनैः यहां प्रधानमंत्री देशरत्न अटल बिहार वाजपेयी से लेकर श्रीमती इंदिरा जी और बडे राजनेताओं को मँत्रमुग्ध करती रही यह सतपुड़ा की वादियां*
*इसी तारतम्य मे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव के अवसर पर आज पचमढ़ी मे ऐतिहासिक कार्य हुआ जिसे पचमढी विकास प्राधिकरण बोर्ड के चेयरपर्सन कमल धूत, के सौजन्य से क्षेत्रीय विधायक ठाकुर दास नागवंशी द्वारा पचमढ़ी नगर के गणमान्य जनों पचमढ़ी की मिट्टी मे जन्मे स्वंतत्रता संग्राम सेनानियों , साहित्यकारों , समाजसेवियो और नगर के पूर्वजों की याद मे लगभग तीन सौ से अधिक का वृक्षारोपण विकास प्राधिकरण बोर्ड द्वारा कर सशक्त हस्ताक्षर किये*
*पचमढ़ी मे जब यह वृक्षारोपण का कार्य किया गया तब नगर के वृद्ध जनो के परिवार से वृक्षारोपण जिनके भी नाम से हुआ उन्हें वृक्षारोपण अभियान मे आमंत्रित किया गया और पोधारोपण किया गया….इसी सिलसिले मे पचमढ़ी नगर के साहित्यकार स्वं. महेंद्र कुमार जी दुबे की याद मे उनके पुत्र वरिष्ठ पत्रकार प्रेस काऊसिल आंफ वर्किंग जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज दुबे द्वारा यह पोधारोपण कराया गया… जिसकी पचमढ़ी नगर के गणमान्यों द्वारा विकास प्राधिकरण बोर्ड के चेयरमेन की भूरि भूरि प्रसंशा भी की गई और साथ ही इस कार्य की तारीफ भी…*
*साथ ही क्षेत्रीय विधायक ठाकुर दास नागवंशी ने मोटर साईकिल पर बैठ पचमढ़ी का दौरा भी किया और पचमढ़ी की वादियों का लुत्फ उठाया*
*पचमढ़ी नगर के गणमान्य जनों एवँ. भा.ज.पा. मंडल सहित सभी कार्यकर्ता इस अवसर पर मौजूद रहे*