बरोदियाकलां के नगर परिषद बनने के बाद 19 करोड़ के विकास कार्य हुएः अबिराज सिंह*
*बरोदियाकलां एवं मालथौन के तीन स्थानों पर 4.97 करोड़ के विकास कार्यां का भूमिपूजन*
*बरोदियाकलां।* प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह जी के प्रयासों से बरोदियाकलां को नगर परिषद बनाया गया। बरोदियाकलां के नगर परिषद बनने से लेकर आज तक यहां 19 करोड़ से अधिक के विकास कार्य हो चुके हैं। ये सब आपके भूपेन्द्र भैया की कड़ी मेहनत का नतीजा है। आप सबको गर्व होना चाहिए कि ऐसे नेता आप सबको मिले हैं। यह बात शनिवार को बरोदियाकलां और मालथौन के तीन स्थानों पर 497 लाख के विकास कार्यों के भूमिपूजन अवसर पर मंत्री पुत्र अबिराज सिंह ने कही।
अबिराज सिंह ने बरोदियाकलां के बीकोरकलां में 75 लाख की लागत से मेनरोड से ट्रिचिंग ग्राउण्ड तक सीसी रोड निर्माण कार्य, चुरारी में 2.35 करोड़ की लागत से ढ़डली से चुरारी तक सीसी रोड निर्माण का भूमिपूजन किया। अबिराज सिंह ने 1.87 करोड़ की लागत से मालथौन के धौराई में विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन भी किया। कार्यक्रम में अबिराज सिंह ने बीकोरकलां, चुरारी एवं ढड़ली में मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह द्वारा किए गए विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।
अबिराज सिंह ने स्थानीय लोगों द्वारा किए गए स्वागत के लिए उनका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अबिराज सिंह ने कहा कि अगर पूरे क्षेत्र में विकास की बात करें तो अकेले खुरई विधानसभा क्षेत्र में 10 हजार करोड़ के विकास कार्य हो चुके हैं। यह हमारे खुरई विधानसभा क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आपका सबको मालूम होगा कि खुरई विधानसभा क्षेत्र पूरे देश में विकास के रूप में एक मॉडल बन चुका है। अबिराज सिंह ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि एक समृद्ध क्षेत्र का मॉडल हम खुरई को बनाएं।
अबिराज सिंह ने कहा कि मंत्री भूपेन्द्र भैया का हर व्यक्ति को समृद्ध बनाने का संकल्प है। मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह जी की दूरदर्शी सोच का नतीजा है कि आज खुरई विधानसभा क्षेत्र में दो सीएम राईज स्कूलों की सौगात मिली है। अबिराज सिंह ने कहा कि जब से आपने मेरे पिता को विधायक चुना और मंत्री बनाया तब से उन्होंने खुरई के हर क्षेत्र में विकास किया है।
उन्होंने कहा कि अगर स्वास्थ्य की बात करें तो आज खुरई में 30 बेड का सर्वसुविधायुक्त शासकीय अस्पताल है। हम सबका प्रयास है कि हर जरूरतमंद के पास आयुष्मान भारत योजना का कार्ड हो। भगवान न करें लेकिन अगर कोई स्वास्थ्य संबंधी विपत्ती आई तो वह आयुष्मान कार्ड का लाभ लेकर मुफ्त इलाज मिल सके। कृषि शिक्षा के क्षेत्र में बात करें तो खुरई में कृषि महाविद्यालय की सौगात आपके मंत्री भूपेन्द्र भैया ने क्षेत्र को दी है। इस अवसर भाजपा के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता, युवा मोर्चा के पदाधिकारी एवं आमजन उपस्थित थे।