सूदखोरों से सख्ती से निपटने पुलिस ने बनाई रणनीति
मालथौन- सागर जिला के मालथौन थाना परिषर में ग्राम एवं नगर रक्षा समिति के अनुविभाग स्तरीय प्रशिक्षण एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह ने कार्यशाला का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया
इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि समाज में बढ़ते यौन अपराधों को इंटरनेट की दुष्प्रेरणा के कारण बढ़ावा मिल रहा है।युवा वच्चों में इस प्रकार की विकृति तत्काल बनती है जिस कारण ऐसे अपराधों को आब्जर्ब भी नही कर पाते।
पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह ने ग्राम एवं नगर रक्षा समिति के सदस्यों को पुलिस के सहयोग के लिए सभी का आभार भी जताया उन्होंने कहा कि आने वाले समय में ग्राम एवं नगरों में रक्षा समिति के सदस्य ग्राम एवं नगर पुलिस के नाम से पहचानी जाएगी।
सागर जिला में सूदखोरों पर अंकुश लगाने के लिए एसपी अतुल सिंह ने कहा कि हर थाना क्षेत्र में यह पड़ताल की जाएगी कि कितने सूदखोर कहां कहां अनैतिक ब्याज का धंधा फैलाये हुए है।यदि पुलिस के पास इस संबंध में शिकायतें आती है तो सूदखोरों पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।और यदि किसी कारण से शिकायतें नही भी आएंगी तब भी सूदखोरों की पहचान कर कार्यवाही की जाएगी।
कार्यक्रम में ग्राम एवं नगर रक्षा समिति के सदस्यों को ड्रेश किट एवं प्रस्सति पत्रों का वितरण एसपी अतुल सिंह द्वारा किया गया ।
कार्यशाला में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सुमित केरकेट्टा, मालथौन थाना प्रभारी आनन्द सिंह,बांदरी थाना प्रभारी सकुन्तला बामनिया,खुरई शहर थाना प्रभारी अनूप सिंह,खुरई ग्रामीण थाना प्रभारी शेलेन्द्र सिंह राजावत,बरोदिया चौकी प्रभारी सतेंद्र सिंह गुर्जर सहित पुलिस बल,ग्राम एवं नगर रक्षा समिति बांदरी,मालथौन, रजवांस ,बरोदिया कलां,एवं खुरई के सदस्य उपस्थित रहे।