जिस क्षेत्र में संतो के चरण पड़ते हैं वह क्षेत्र धन्य हो जाता है : लखन सिंह
● पिछिका परिवर्तन समारोह में शामिल हुए मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह
बरोदिया कला- जिस क्षेत्र में संतो के चरण पड़ जाते हैं वह क्षेत्र धन्य हो जाता है उस क्षेत्र की लगातार उन्नति होती रहती है ,हमारा सौभाग्य है कि खुरई मालथौन बांदरी रजवास एवं बरोदिया कला में संतों का चौमासा हुआ । मैं तो यह चाहता हूं कि संतों का चौमासा नहीं बल्कि बारहमासा हो ताकि संतो के चरणों की धूल हम सभी को मिलती रहे ,संतो के चरणों की धूल में भी आशीर्वाद होता है ,उक्त उद्गार नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह के प्रतिनिधि लखन सिंह ने बरोदिया कला में आयोजित पिच्छिका परिवर्तन समारोह में कहे ।
श्री सिंह ने आगे कहा कि मैं पूर्णमति माताजी से बहुत प्रभावित हूं उनका हमेशा से ही मुझे आशीर्वाद प्रदान होता रहा है। आचार्य श्री 108 श्री विद्यासागर जी महाराज के चित्र को प्रणाम करते हुए श्री सिंह ने कहा कि कठोर तप साधना और तपस्या की मूर्ति आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज साक्षात ईश्वर हैं जिन्हें में बारंबार प्रणाम करता हूं ।
कार्यक्रम स्थल पर विराजमान आर्यिका श्री 105 श्री अनुभव मति माताजी आर्यिका श्री 105 श्री परमार्थमति माताजी से आग्रह करते हुए श्री सिंह ने कहा कि हमारे क्षेत्र की उन्नति के लिए भरपूर आशीर्वाद प्रदान करें ताकि क्षेत्र एवं क्षेत्र के लोग निरंतर प्रगति करते रहे ।
कार्यक्रम के पूर्व ग्राम के मुख्य मार्गो से शोभायात्रा निकाली गई ।
धामोनी तिराहे पर आयोजित कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमे नन्हे मुन्हें बच्चों एवं महिलाओं द्वारा मंगलाचरण प्रस्तुत कर मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह सहित दूरदराज से आये अतिथियों ने अर्क समर्पित किये गए।साथ ही कार्यक्रम में श्रीपाल मैना सुंदरी नाटक की मनमोहक प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम में मंत्री प्रतिनिधि लखन भैया नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि चुन्नीलाल कुशवाहा ,पार्षद खुशाल चंद जैन ,बलराम सिंह ठाकुर ,दयाराम चौरसिया ,कोमल यादव ,आर सी दुबे, नेमीचंद जैन, जितेंद्र जैन, सुरेंद्र जैन, डॉक्टर प्रमोद कुमार जैन, मनीष भायजी, पराग जैन ,विकास जैन,सतीष कुमार जैन सटलू ,नीरज जैन, सहित समस्त सकल जैन समाज की माताएं बहने एवं ग्राम के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।