मंत्री ट्रॉफी वॉलीवाल प्रतियोगिता के तीसरे दिन हुये रोमांचक मुकाबले
बरोदिया कलां।प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह द्वारा आयोजित मंत्री ट्राफी वॉलीवाल प्रतियोगिता का विधानसभा स्तरीय रोमांचक मुकाबले का आयोजन बरोदिया कलां के शासकीय प्राथमिक स्कूल परिषर में हो रहा है।
23 सितंबर से मंत्री ट्राफी का भव्य आयोजन भाजपा मंडल मालथौन के अध्यक्ष रामकुमार बघेल के मुख्य आतिथ्य में शुरू हुआ था।
यहां बताते चलें कि नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह द्वारा खुरई विधानसभा क्षेत्र में खेलों के बड़े आयोजन किये जाते है जिनमें क्रिकेट प्रतियोगिता बुंदेलखंड के बड़े आयोजनों में सुमार है।
विधानसभा क्षेत्र के खेल प्रेमियों को बड़े बड़े सर्वसुविधायुक्त खेल मैदानों का भी निर्माण मंत्री भूपेन्द्र सिंह द्वारा करवाया गया है।जिससे युवाओं को एक बेहतरीन प्लेटफार्म उपलब्ध हुआ है।बरोदिया कलां में भी सर्वसुविधायुक्त स्टेडियम का निर्माण पूर्णता की ओर है जिसका उद्घाटन मंत्री भूपेन्द्र सिंह शीघ्र ही करेंगे और संभवतः मंत्री ट्रॉफी वॉलीवाल का फाइनल मैच भी बरोदिया कलां के नवीन स्टेडियम में हो सकता है।
इसी क्रम में विधानसभा स्तरीय मंत्री ट्रॉफी वॉलीवाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रथम विजेता टीम को 21 हजार एवं द्वितीय विजेता को 11 हजार की नकद राशि दी जाएगी।
तीसरे दिन के मैचों के मुख्य अतिथि
मनोज तिवारी ,गुड्डू चौबे ,गजानन दुबे ने खिलाड़ियों से परिचय लेकर टॉस फेंककर मैचों की शुरुआत करवाई।मंत्री ट्राफी में विशिष्ट अतिथि सुरेंद्र जैन ,अतिथि के रूप में कन्छेदी माते, कैलाश ठाकुर, दिलीप चौरसिया ,अनुज सेन, अनीश खान ,विकास सेन, नीलेश पाटस्कर ,नीरज जैन,जाहर सिंह,उपस्थित हुए।
मंत्री ट्राफी के प्रभारी अंशुल नामदेव रविंद्र ठाकुर युवा मोर्चा उपाध्यक्ष , आनंद अहिरवार युवा मोर्चा महामंत्री हारून खान, रंजीत ठाकुर ,रवि माते, वीरेंद्र माते, शोहित दुबे,आदि मंत्री ट्राफी की व्यवस्थाओं को संचालित कर रहे है।
विधानसभा स्तरीय मंत्री ट्राफी वॉलीवाल प्रतियोगिता में कुल 32 टीमें हिस्सा ले रही है।
आज के मुकाबले में प्रथम मैच रॉयल बांदरी और यंग स्टार मालथौन के बीच हुआ जिसमें यंग मालथौन ने जीत हासिल की।वही मैच का दूसरा मुकाबला
गोल्डन बरोदिया एवं गडोला के बीच खेला गया जिसमें गोल्डन बरोदिया ने मैच को जीता।
तीसरा मैच महाकाल मालथौन और डायमंड बरोदिया के बीच खेला गया जिसमें महाकाल मालथौन ने जीत हासिल की
चौथा मुकाबला आजाद वार्ड खुरई एवं यंग बांदरी के बीच मे हुआ जिसमें खुरई ने जीत दर्ज की।
मैच का पांचवा मुकाबला गोल्डन बरोदिया एवं टाइगर मालथौन के बीच हुआ जिसमें गोल्डन बरोदिया ने जीत हासिल की
मैच का छठवां एवं आखिरी मुकाबला आजाद वार्ड खुरई एवं महाकाल मालथौन के बीच खेला गया जिसमें
आजाद वार्ड खुरई ने जीत दर्ज की।
सेमीफाइनल मैचों के बाद खुरई की टीम फाइनल में प्रवेश कर गई है वहीं सेकंड सेमीफाइनल बरोदिया गोल्डन एवं मालथौन के बीच खेला जायेगा।फायनल मुकाबला नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह के मुख्य आतिथ्य में खेला जाएगा।