अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष सहित अनेक लोगों ने भाजपा की ली सदस्यता
मालथौन। खुरई विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह के विकास कार्यों से प्रभावित होकर, मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह के समक्ष अहिरवार समाज के अनेक लोगों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है।
उल्लेखनीय है कि खुरई विधानसभा क्षेत्र में मंत्री भूपेन्द्र सिंह द्वारा अनेक जनहितैषी विकास कार्य किये गए है साथ ही नवनियुक्त नगर परिषद मालथौन, बांदरी एवं बरोदिया कलां में विकास कार्य प्रगति पर है।नाली निर्माण, पक्की सड़कों सहित पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है जिससे आमजन को घर-घर पानी पहुँचाया जा रहा है।इन्हीं अनेक कार्यों से प्रभावित होकर ग्राम हिरनछिपा के अनुसूचित जाति के पूर्व अध्यक्ष गोबी अहिरवार सहित हल्काई अहिरवार,सोनू,कोमल,हरदास मुन्ना,पुनु,हरीराम, कमले,माखन,अमोले,परमसुख आदि अनेक लोगों को मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने भाजपा का गमछा पहनाकर सदस्यता दिलाई।इस अवसर पर गोबी अहिरवार ने कहा कि खुरई विधानसभा क्षेत्र में मंत्री भूपेन्द्र सिंह द्वारा अनेक विकास कार्य करवाये जा रहे है गांव-गांव पेयजल की उपलब्धता को प्राथमिकता से पूरा किया गया है।भाजपा में ही भविष्य है इसी को ध्यान में रखते हुए हम सभी आज भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर रहे है।