बैडमिंटन टूनामेंट में हरिसिंह गौर ,बीटीआईं ई रही विजेता
सुरेन्द्र जैन
मालथौन। डाँ हरीसिंह गौर विश्व विद्यायल से सम्बंधित महाविद्यालयों का अंतर महाविद्यालयीन बेडमेंटन टूनामेंट में डॉ हरीसिंह गौर और बीटीआईं ई सागर की टीम विजेता हुई। यूटीडी सागर की टीम में बी के पी कालेज की छात्रा कुमारी प्रान्सी चौरसिया का चयन किया गया है वह भोपाल में आयोजित प्रतियोगिता में खेलेगी।
बी के पी कॉलेज मालथौन द्वारा इंडोर स्डेडियम में बेड मिन्टन टूनामेंट आयोजित किया गया जिसमें यूं टी डी सागर से संबंधित महाविद्यालयों की 20 टीमो ने भाग लिया। टूनामेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि दिनेश पैटेरिया , बी के पी समिति अध्यक्ष एवं पी सी सी महासचिव गिरीश पैटेरिया ,विशिष्ट अतिथि सचिन चौधरी संपादक बुन्देली बौछार द्वारा किया गया।
बेड मिन्टन टूर्नामेंट में बी के पी कॉलेज मालथौन , बी टी आई ई सागर ,यूं टी डी सागर ,टाइम्स कालेज दमोह , आर एल एम खुरई की पुरुष व् महिला टीमों ने भाग लिया। जिसमें फायनल मुकाबला पुरुष डॉ हरीसिंह गौर और बी टी आई ई सागर के बीच खेला गया जिसमें डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय की टीम विजेता रही उप विजेता बी टी आई ए सागर रही। महिला टीम का फायनल मुकाबला बी टी आई और डॉ हरीसिंह गौर विश्व विद्यालय की टीम के बीच मुकाबला हुआ जिसमें बी टी आई ई सागर विजेता बनी उप विजेता डॉ हरीसिंह गौर विश्व विद्यालय की टीम रही। मैच के रैफरी अरविन्द सिंह सिसोदिया रहे। टूर्नामेंट के समापन पर डा आशीष पटेरिया नें इंडोर स्टेडियम बनवाने के लिए नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर सुशील गुप्ता , सुभाष हाड़ीकर विश्व विद्यालय प्रभारी , श्री बाथम विश्व विद्यायल नामीनी ,डॉ आशीष पैटेरिया ,श्रीमती योगिता पटेरिता ,प्रमोद तिवारी ,जिनेद्र जैन बेसरा ,मन्नू लाल जैन ,ओमप्रकाश गोस्वामी , अनूप शर्मा ,श्रीमती सुनीता गुप्ता , कुमारी राखी गौड़ क्रीड़ा अधिकारी सहित छात्र छात्राएं मौजूद रही।