मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने मैदान पर पहुँचकर खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह
सुरेन्द्र जैन
मालथौन।एमसीसी मैदान पर आयोजित मंत्री कप कास्कों बाल क्रिकेट टूर्नामेंट में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह शामिल हुए उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। व्यवस्थाओं की जानकारी ली सुविधाएँ बढ़ाने के निर्देश दिए। टूनामेंट समिति से पुष्पेंद्र सिंह परिहार द्वारा मंत्री सिंह का स्वागत किया।
गुरूवार को तीसरे दौर के छह मैच खेले गए है पहला मुकाबला
मालथौन की विनोद साहू और मालथौन की टीम अभिषेक सोनी के बीच खेला गया जिसमें विनोद साहू की 9 विकेट से विजय हुई। दूसरा मैच हिरङ्क्षिपा और बरोदिया वंश के बीच भिंड़त हुई 23 रनों से हिरनक्षिपा विजय हुई तीसरा मैच जामुन ढाना और लोगर के बीच कड़ा मुकाबला खेला गया पहले खेलते जामुन ढाना निर्धारित ओवरों में मात्र 57 रन बना पाई लक्ष्य का पीछा करने उतरी लोगर टीम मात्र 46 रनों पर सिमट गई जिसमें राजा लोधी ने पांच खिलाड़ियों को आउट कर टीम को विजय दिलाई और वह मैंन आफ द मैच बने। पांचवा मुकाबला अजंता क्रिकेट क्लब और साजिद बरोदिया के बीच भिंड़त हुई
अजंता ने 6 विकेट से पराजित किया। अंतिम छटवां मुकाबला में इमलिया किशोर ने कुवाखेड़ा को तीन विकेट से हराया।टूनामेंट प्रभारी पुष्पेन्द्र परिहार ने जानकारी देते बताया कि मालथौन मंत्री ट्रॉफी में 156 टीमों ने भाग लिया था जिनमें से 116 टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है आज से चार मैच दूसरे और दो मैच तीसरे राउंड के शुरू हो रहें है ।