मालथौन में कुशवाहा समाज की धर्मशाला व भगवान लवकुश का भव्य मंदिर बनेगा : मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह
■ नगर के प्रमुख रास्तो से निकली भव्य शोभायात्रा
मनीष पटवा
मालथौन।मालथौन में लवकुश जयंती भव्यता पूर्वक मानयी गई। बस स्टैंड पर आयोजित भगवन लवकुश जन्मोत्सव एवं कुशवाहा समाज मिलन समारोह में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह के प्रतिनिधि लखन सिंह ठाकुर शामिल हुए। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि मालथौन में भगवान लवकुश का भव्य मंदिर और धर्मशाला का निर्माण कराया जाएग।
कुशवाहा समाज द्वारा किला प्रांगण से भव्यतापूर्वक विशाल शोभायात्रा प्रमुख मार्ग से निकाली गयी। शोभायात्रा में मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह शामिल हुए उन्होंने भगवान का लवकुश के रूप का पूजन किया।
इसके उपरांत कुशवाहा समाज द्वारा पुष्पहार से भव्य स्वागत किया। मंत्री प्रतिनिधि सिंहः ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि कुशवाहा समाज मेहनत और ईमानदारी के दम पर आगे बढ़ने का काम कर रही है पहले नेतृत्व नहीं होने के कारण राजनैतिक क्षेत्रों में बहुत पीछे रह गई कुशवाहा समाज अपने काम से मतलब रखती है फालतू की चीजों में नहीं पड़ती है मेहनती और ईमानदार समाज है। आपके मंत्री भूपेन्द्र भैया ने समाज राजनैतिक क्षेत्र में आगे बढ़ाने का काम किया नगर परिषद बरोदिया कलाँ में कुशवाहा समाज से अध्यक्ष श्रीमती मीना चुन्नीलाल कुशवाहा को बनाया जिसका श्रेय उन्हें जाता है
मालथौन बांदरी और खुरई में कुशवाहा समाज से पार्षद भी बनाया। मंत्री जी ने समाज को जोड़ने का काम किया हैं कुशवाहा समाज जो भी काम बातये है उन्हें पूर्ण किया हैं।
खुरई में मंत्री भूपेंद्र भैया ने लवकुश भगवान का भव्य मंदिर बनाने का काम किया मंत्री जी के माध्यम से हम आपको विश्वास दिलाते है की मालथौन में भी भगवान लवकुश का भव्य मंदिर और धर्मशाला बनाई जाएगी।
समाज को आगे बढ़ाने का काम करेंगे आने वाले समय मे समाज के युवाओं को राजनैतिक क्षेत्र में प्रतिनिधित्व देंगे।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष जयंत सिंह बुन्देला , भाजपा पिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष हरिनारायण कुशवाहा ,जितेंद्र कुशवाहा ,बृज लाल कुशवाहा ,चंद्र भान कुशवाहा , मनोहर लाल ,मनोहर लाल ,इंदु पटेल , हरप्रसाद कुशवाहा ,मदन कुशवाहा ,भजन कुशवाहा ,मन्नू पटैल सहित स्वजातीय बन्धु बड़ी संख्या में शामिल हुए।