2 लाख रुपये की 360 लीटर अवैध शराब जप्त
– दो फोर व्हीलर गाड़ियों से आ रही थी अवैध शराब
– दो आरोपी को किया गिरफतार
*राजेश पाराशर*
*सागर/ देवरी कला*। सागर पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाई जा रही अवैध शराब के विरुद्ध मुहिम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना एवं अनुविभागीय अधिकारी पूजा शर्मा एवं थाना प्रभारी उपमा सिंह के नेतृत्व में मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पिपरिया में मरघटा के पास दो फोर व्हीलर गाडियों से भारी मात्रा में शराब आ रही है। मुखबिर के बताये गये स्थान की तस्दीक हेतु हमराह स्टाफ उनि ललित बेदी, आर. वीरेन्द्र, आर. राजीव, आर.घनश्याम, आर. पूरन, आर. नरसिंह एंव आर. सरजीत ने रेड कार्यवाही की। तो मुखबिर की बताई गई सूचना सही पाई गई। मौके पर उक्त दोनो वाहन क्रमांक एमपी 20 बी ए 3642 एंव केए 01 ए एफ 8017 गाडियां मिली। जिनकी घेराबंदी की गई तो आरोपी पुलिस को देखकर गांडियों को लेकर भगाने लगे पुलिस द्वारा गाडियों को रोका गया और गाडियों में बैठे व्यक्तियों से नाम पता पूछा जिसने अपना नाम जितेन्द्र पिता रामसिंह लोधी उम्र 19 साल निवासी मालाकला थाना पाटन जिला जबलपुर एव राघवेन्द्र पिता चैन सिंह लोधी उम्र 18 साल निवासी कटरा थाना बेलखेडा जिला जबलपुर के कब्जे से 360 लीटर लाल मशाला शराब जिसकी कीमती 2 लाख रुपये एंव एक बुलेरो गाडी व एक ईको स्पोर्ट गाड़ी जिसकी कीमत 8 लाख रुपये जप्त की गई है। अन्य दो आरोपी फरार हो गये है।