देश की जानी-मानी हस्तियों को राष्ट्र गौरव सम्मान
मुम्बई।अदम्य सामाजिक राष्ट्रीय और सांस्कृतिक शेक्षणिक संस्था का भव्य सम्मान कार्यक्रम का आयोजन
सेना नायक एवं भारत की महामहिम पूर्व राष्ट्रपति से एव्ही एस एम अवार्ड फारमर से सम्मानित जनरल रंजीत सिंह जी करेगे शिरकत ।
भोपाल से बडी खबर …. मुम्बई की राष्ट्रीय सामाजिक ,सांस्कृतिक और शेक्षणिक संस्था “अदम्य”– के भव्य सम्मान कार्यक्रम मे भारतीय सेना के पद पर पदासीन सेना नायक जनरल रंजीत सिग द्वारा सम्मान किया जाना निश्चित हुआ है यह समय मे परिवर्तन हो सकता है…जिसकी रूपरेखा तैयार की जा रही है।
कार्यक्रम के मुख्यातिथि दैनिक हिंदुस्तान एक्सप्रेस के प्रधान संपादक एवं प्रख्यात एडव्होकेट चंद्रप्रकाश शिवहरे जी रहेंगे साथ ही इनको भी राष्ट्र गौरव सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।
यहां बताते चलें कि ,प्रख्यात साहित्यकार स्वं. श्री महेंद्र कुमार जी दुबे की स्मृति मे यह सम्मान होना है जिसमे देश की जिन विलक्षण प्रतिभाओ , कवियों , रचनाकारों ,साहित्यकारों ,पत्रकारों को श्री दुबे की द्वितीय पुण्यस्मृति मे “राष्ट्र गौरव सम्मान प्रदत्त किया है वह है हमारे साथी…. राष्ट्रीय भारत भूषण सम्मान से सम्मानित सागर जिले के वरिष्ठ पत्रकार श्री मनोज तिवारी , वरिष्ठ जनरल मैनेजर एवं विशिष्ट इंजीनियर श्री संतचरण साहू गोल्ड मेडलिस्ट,
श्री शशीकांत वर्मा साहित्यकार होशंगाबाद,
श्री प्रफुल्ल तिवारी वरिष्ठ पत्रकार ,
श्री संतोष यादव स्पोर्ट्स टीचर ,
श्री रुपनारायण श्रीवास ,
श्री विजय तिवारी सागर वरिष्ठ पत्रकार ,
श्री खिलावन चन्द्राकर प्रख्यात साहित्यकार अर्चना लवानिया इन्दौर , डां.प्रतिभा सिंह राठौड़ कवियत्री , वन्यक्षेत्र के श्री केलाश चन्द्र कटारे ,
समय जगत अखबार के विशेष रिपोर्टर एवं भोपाल एडिशन के श्री महेश नागर ,श्री श्याम राठी
नागपुर महाराष्ट्र की समाजसेवी एवं संस्था की जनरल सेक्रेटरी अभिनंदा बाथरी,
होशंगाबाद वरिष्ठ पत्रकार राजीव अग्रवाल ,
जर्नलिस्ट सीमा केथवांल आदि सख्सियतों के नाम विशिष्ट सेवा भाव के लिए चयनित किये गये है।
कार्यक्रम का संचालन पचमढ़ी नगर कांग्रेस एवं बाईस प्रसीडेंट समाजसेवी श्री पंकज जायसवाल जी करेगे…
बुंदेलखंड एक्सप्रेस न्यूज