कभी भी धरासाई हो सकता है सागर का नगर निगम मार्केट
राजेश पाराशर ,सागर
सागर /सागर शहर के गुजराती बाजार में स्थित नगर निगम प्रशासन द्वारा निर्मित नगर निगम मार्केट जिसमें करीब 270 दुकाने आवंटित की गई हैं
जहां पर विभिन्न प्रकार के सामान की दुकानें संचालित हैं शहर के दूरदराज एवं ग्रामीण क्षेत्रों से अधिकांश महिला एवं पुरुष परिवार सहित इस मार्केट में खरीदी के लिए आते हैं परंतु बाजार कांप्लेक्स में जन सुविधाओं का नितांत अभाव व्यापारियों एवं ग्राहकों को खटकता है
मार्केट में प्रतिदिन सैकड़ों की तादाद में ग्राहक आते हैं लेकिन इस मार्केट की जर्जर होती स्थिति को देखकर इस बात का अंदेशा भी लगाया जा सकता है कि अगर इसके रखरखाव पर नगर निगम प्रशासन ने अपनी आंखें नहीं खोली तो भविष्य में बहुत बड़ी घटना घट सकती है और मार्केट धराशाही भी हो सकता है मार्केट की सीलिंग से गिरता हुआ प्लास्टर दीवारों मैं आई दरारें मार्केट की जर्जर स्थिति को भी बयां कर रही हैं | मार्केट के व्यापारियों का कहना है कि नगर निगम प्रशासन किराया तो बढ़ाता रहता है लेकिन मार्केट की जर्जर होती स्थिति पर गंभीर नजर नहीं आ रहा है | ( सागर से दीपक विश्वकर्मा के साथ जिला ब्यूरो राजेश पाराशर की रिपोर्ट )
#Bundelkhand Express News
#बुंदेलखंड एक्सप्रेस न्यूज
#Bundelkhandexpressnews.com