9 दिनों पंचायत कर्मियों की हड़ताल जारी ,कामकाज ठप
(सुरेंद्र जैन)
मालथौन। मध्यप्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त कर्मचारी मोर्चा की बिभिन्न मांगो को लेकर प्रदेशव्यापि अनिश्चितकालीन हड़ताल 9 दिनों से जारी है।
हड़ताल के 9वे दिन जनपद मुख्यालय पर संयुक्त मौर्चा अधिकारी कर्मचारी संघ नें शपथ लेकर संघ के प्रति निष्ठा जाहिर की।
हड़ताल से शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं सहित विकास कार्य ठप पड़े गये । हितग्राही कार्यालयों के चक्कर लगा रहे है जनपद पंचायत कार्यालय में मात्र जनपद सीईओ बैठे हुए। अन्य कार्यालयों के कर्मचारी हड़ताल में शामिल है जिससे कार्यालय बंद पड़े हैं यहा तंक हड़ताल में बाबू से लेकर भृत्य भी शामिल हैं।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के जनपद पंचायत कार्यालय एवं ग्राम पंचायतों में कार्यरत करीब 150 कर्मचारी हड़ताल में शामिल है इन सभी की शासन से बिभिन्न मांगे है। सचिव संघ अध्यक्ष रामवरण सिंह तोमर ने बताया कि अनिश्चितकालीन हड़ताल तब तक जारी रहेगी जबतक हमारी मांगो को पूरा नहीं किया जाता हैं हडताल के 9 दिन बीत गए सचिब संगठन की मांग है कि छठवां वेतनमान गणना दिनांक से किया जाये ,सातवां वेतमान लागू किया जाए ,पेंशन योजना ,विभागीय संविलियन आदि। वही रोजगार सहायक सचिव संघठन की मांग हैं बगैर अपील और बगैर वकील बगैर दलील के रोजगार सहायक की सेवा समाप्त कर दी जाती है उसकी जगह निलंबन किया जाए। निलंबन की अवधि में गुजरा भत्ता का प्रावधान किया जाए। 5 जून 2018 संविदा नीति में ग्राम रोजगार सहायक को शामिल करते हुए नियमित कर्मचारी के समकक्ष 90 प्रतिशत वेतमान दिया जाए। संविदा पर पूर्ण कालिक किया जाए। मनरेगा कर्मचारियों की भांति स्वेच्छा के आधार पर स्थान्तरण प्रकिया का लाभ दिया जाए।सचिव के पद पर नियमित किया जाए। ग्राम रॉजगर सहायक की मृत्यु पर आर्थिक सहायता और अनुकम्पा नियुक्ति दी जाए।
#bundelkhand express news #bundelkhandexpressnews.com