लाड़ली बहना योजना के स्वीकृति पत्र किये वितरित
*पराग जैन*
*रजवांस।* मध्यप्रदेश की महत्वाकांक्षी योजना लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं क़ो प्रत्येक माह उनके खाते में एक हजार रूपये प्रदान किए जाना हैं इसके तहत विधिवत महिलाओं से योजना के तहत आवेदन फार्म भरवाये गये थे और पात्र महिलाओं क़ो योजना के संबंध में स्वीकृति पत्र भी प्रदान किये जा रहे हैं। वही नगर परिषद बरोदिया कलां के 15 वार्डो में अलग अलग स्थानों पर मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के हितग्राहीयों क़ो स्वीकृति पत्र वितरित करने का कार्य परिषद की ओर से किया जा रहा हैं। सभी वार्डो में परिषद के अधिकारी, पार्षद, कर्मचारी एवं आंगनवाड़ी, भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी सभी वार्डो में लगे हुए हैं, एवं सरकार की इस योजना का जोर शोर से प्रचार कर रहे हैं। वही परिषद के वार्ड नंबर 14, 15 में शिविरों के माध्यम से एवं घर घर जाकर आंगनवाड़ी केंद्रों पर महिला हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र वितरित किये गये।
मुख्यमंत्री लाडली बहना की योजना में हितग्राहीयों क़ो शासन की ओर से एक हजार रूपये महीने दिया जायेगा। जो की 10 जून से खाते में डालना शुरू हो जाएंगे। योजना के अंतर्गत 1 जून से सभी हितग्राहीयों के खाते में एक रूपये डाल कर चेक किये गये हैं। जिन्हें मैसेज नहीं आया वो खाता चेक करने बैंक पहुंची। वही कई बहनों की डीबीटी में परेशानी थी तो अपडेट कराई। खाते में एक रूपये देख बहनो में ख़ुशी देखने क़ो मिली। लाड़ली बहनों ने देश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नगरी प्रशासन आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह का आभार व्यक्त किया। इस मौक़े पर नगर पालिका अधिकारी प्रभु शंकर खरे, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप दुबे, उपयंत्री अशरफ खान, बंटी बाथम, एल्डरमैन कैलाश सिंह घोषी, पार्षद दिलीप अहिरवार नीरज राय, प्रीमिला सेन, साधना जैन, संगीता रावत, गायत्री नामदेव, छाया विश्वकर्मा गुड्डी बाई घोषी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।