राष्ट्रीय टेली मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन
बगदीराम चौहान-
टांडा-(धार)-आज राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भोपाल के दिशा-निर्देशानुसार विकासखंड बाग के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टांडा में राष्ट्रीय टेली-मानशिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे जिला अस्पताल धार से आए डॉक्टर रूपेश कुमार पटेल (मनोचिकित्सा) एवं सोनू बावरिया नर्सिंग साइट्रिक द्वारा 25 मानसिक मरीजों का प्राथमिक उपचार किया गया एवं डॉक्टर राजेंद्र कुमार वर्मा (सीबीएमओ) डॉक्टर नितिन श्रीवास्तव मेडिकल ऑफिसर टांडा एवं डॉक्टर सुरेखा परिहार (बीसीएम), श्रीमती रंजना बघेल (फार्मासिस्ट), श्री शाहरुख पठान सुश्री अजिता बानवंशी दुआरा विशेष सहयोग प्रदान किया गया।
डॉक्टर रूपेश कुमार पटेल (मनोचिकित्सा) द्वारा बताया गया कि शारीरिक मानसिक विकास में देरी, बच्चों के स्कूल प्रदर्शन में परिवर्तन, अत्यधिक दर चिंता या घबराहट, उदासी चिरचिराहट या आत्महत्या के विचार, कई स्पष्ट शारीरिक बीमारियां गैर निर्धारित दवा शराब या तंबाकू का अत्यधिक उपयोग यह मानसिक रोग के लक्षण हो सकते हैं साथ ही बताया गया कि यह लक्षण आप खुद में या अपने आसपास किसी भी व्यक्ति में लक्षण दिखाई दे तो आपके नजदीकी डॉक्टर या मनोचिकित्सा की राय अवश्य लें। जिसमे टेली मानस अंतर्गत निःशुल्क परामर्श सेवाएं प्रदान की जावेगी। मानसिक स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं,नशीले पदार्थो के व्यसन संबंधित समस्याओं, समायोजन वैवाहिक एवं परिवारिक समस्याओं, आत्महत्या संबंधित विचारों को दूर करने जैसे आदि मानसिक समस्याओं का परामर्श जिला अस्पताल धार किया जावेगा।