स्वीप अभियान के तहत रैली, शपथ, रंगोली व मेहन्दी प्रतियोगिता आयोजित की गई
तिरला -(धार) बगदीराम चौहान,
31/10/2023 को विधानसभा निर्वाचन 201 धार के मतदान क्र. 31 एवं मतदान क्रमांक 32 मेंं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पर्वेक्षक, रोजगर सहायक, सचिव व शिक्षक द्वारा ग्राम में रैली निकाली गई। गर्भवती व धात्री महिलाओं कि मतदान जागरूकता पाठशाला का आयोजन किया गया तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं 12 वीं की छात्राओं द्वारा मतदान जागरूकता संबंधी रंगोली बनाई गई तथा मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इसके साथ ही सभी ग्रामवासियों को स्वीप अभियान अंतर्गत शपथ दिलाई गई। इस स्वीप अभियान में पर्यवेक्षक राखी देवड़ा, शिक्षक अजय वर्मा, B.L.O. चन्द्रा सोलंकी, प्राचार्य कल्पना परमार,भावसिंह मुझाल्दा, रोजगर सहायक बाबूलाल सोलंकी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता छन्नो खराड़ी, संगीता ठाकुर, अनिता ठाकुर, ललीता खराड़ी, ममता चौहान, मतदान क्रमांक 33 से गीता बारिया,शांती मूनिया, अनिता मण्डलोई उपस्थित रहे। रैली में सभी युवा एवं नागरिकों, कर्मचारियों ने “मेरा मत मेरा अधिकार ” जैसे नारे लगाएं।