मालथौन चनारी के जंगल में आदिवासी नावालिग किशोरी से गैंगरेप
टीआई ने मीडिया को जानकारी देने से किया परहेज
मालथौन।
मालथौन क्षेत्र में एक आदिवासी नावालिग युवती से सामूहिक बलात्कार करने का मामला प्रकाश में आया है ।मामले के सभी आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायलय मे पेश कर दिए जहां से चारों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
यह है मामला-
प्राप्त जानकारी के अनुसार मालथौन थाना क्षेत्र के ग्राम चनारी की एक आदिवासी नावालिग किशोरी ने दिनांक 26 अक्टूवर को थाना मालथौन में शिकायत दर्ज करवाई थी कि राजेन्द्र सिंह ठाकुर निवासी ग्राम अटा कर्नेलगड़,संजू ठाकुर निवासी चनारी ,ब्रजेंद्र सिंह राजपूत निवासी नयागांव एवं वकील निवासी गौरा ने नावालिग युवती को जबरन जंगल ले जाकर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया एवं वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी।सभी आरोपियों पर थाना मालथौन में अपराध क्रमांक 297/20 धारा 363,376 (डी) ,34 ता हि 3/4, 3(1)w(2),3(2)5क एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी में पुलिस टीम को रवाना किया गया था। मामले के तीन आरोपियों पर पुलिस कप्तान सागर ने तीन-तीन हजार का इनाम भी घोषित किया था।
डीआईजी सहित वरिष्ट अधिकारियों ने डाला था डेरा-
मामला संगीन एवं आदिवासी नावालिग युवती से गैंगरेप का होने से जिला पुलिस अधीक्षक सहित डीआईजी सागर ने मामले पर नजर रखी और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए इनाम भी घोषित किया था लेकिन इस समूचे मामले में मीडिया को जानकारी नही दी गई ।यह इकलौता मामला नही है जिसमें मीडिया को जानकारी देने में टीआई मालथौन ने मामले को छिपाया हो?बल्कि मालथौन थाना क्षेत्र में हर एक संगीन मामले को छिपाया जाता है ।थाना क्षेत्र में बढ़ते संगीन अपराधों में लगाम कसने में टीआई नाकामयाब साबित हो रही है।