रोमांचक मुकाबले में इलवेन स्टार एक रन से जीता
सुरेन्द्र जैन
मालथौन। मंत्री ट्रॉफी कास्को बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में रोमांचक मुकाबले में मालथौन इलेवन स्टार नें पठारी को एक रन से पराजित कर मुकाबला जीत लिया। टॉफ़ी में रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे है। मुकाबला दर्शक सर्द भरे मौसम में भी क्रिकेट के रोमांच का लुफ्त उठा रहे हैं।
दुसरा मुकाबला अभिषेक मालथौन लायंस और मालथौन रामसेवक के बीच खेला गया, जिसमें मालथौन अभिषेक विजय हुए। तीसरे मैच में कुलुआ और भेलैया की टक्कर हुई जिसमें भेलैया ने 9 विकेट से यह मैच जीत लिया।चौथा मुकाबला सेमरा ईलू और मांदरी रोहित के टीम के बीच खेला गया जिसमें सेमरा 9 विकेट से विजयी हुई।
पांचवा मुकाबला इटवा चंद्रपाल और मृगावली जितेंद्र की टीम के मध्य हुआ जिसमें इटवा 9 विकेट से जीता।दिन का छठवा व आखिरी मैच मालथौन यंगस्टार और मालथौन कॉलेज के बीच खेला गया ,जिसमें यंगस्टार 5 विकेट से विजय हुआ। दोपहर के मैच में मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह शामिल हुए उन्होंने मैदान पर पहुचकर खिलाडियों का परिचय लिया।एवं खिलाड़ियों का उत्साहबर्धन किया।