मंत्रोचार से गूंजा कलेक्ट्रेड
*पुजारी की हत्या के खिलाफ प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को दिया*
सागर/सोमवार को दोपहर 1बजे जिला कलेक्ट्रेड भवन बैदिक मंत्रो से गुंजायमान हो रहा था ये अवसर किसी धार्मिक अनुष्ठान का नही वल्कि पंडितों के जमावड़े का था, कारण था राजस्थान के करोली जिले के सपोटरा(बुकना) गांव में हुई पुजारी की हत्या के खिलाफ आक्रोश और प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन देने का दृश्य था।
ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पं.भरत तिवारी और संत पुजारी संघ के अध्यक्ष पं.शिवप्रसाद तिवारी के नेतृत्व में सैकडों पुजारी पुरोहित और ब्राह्मण समाज के लोग कल दोपहर 1बजे कलेक्ट्रेड में ज्ञापन देने पहुंचे और किसी भी प्रकार की कोई नारेवाजी ना करते हुए स्वस्तिबाचन का मंत्रोचार करते हुए सिटी मजिस्ट्रेड पवन बारिया को प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सोंपा।ज्ञापन में प्रधानमंत्री से मांग की गई है कि जलाकर मारें गए ब्राह्मण परिवार के एक सदस्य को सरकारी नोकरी दी जाए,पीड़ित परिवार को तत्काल एक करोड़ रुपये की सहायता राशि मुहैया कराई जाए साथ ही जितने भी आरोपी है उनकी गिरफ्तारी करके फ़ास्ट ट्रेक कोर्ट में सुनबाई होकर जल्दी फाँसी पर लटकाया जाए।
इसके साथ ही ज्ञापन में प्रधानमंत्री से ध्यान आकृष्ट करते हुए उल्लेख किया गया है कि यूपी, राजस्थान,महाराष्ट सहित पूरे देश में जिस प्रकार ब्राह्मण समाज को टारगेट करके आये दिन हत्याएं की जा रही है ये भारत की धर्म और संस्कृति को कुचलने के सडयंत्र प्रतीत होता है यदि आगे भी इसी प्रकार की घटनाएं परिदृश्य हुईं तो पूरे भारत का ब्राह्मण समाज और संत पुजारी पुरोहित सभी सड़कों पर आकर आंदोलन करेंगे। ज्ञापन सौपने वालों में पं.जे पी पांडेय,पं.रामेश्वरप्रसाद तिवारी,पं.एन पी शर्मा,पं.सुरेशनारायण द्विवेदी,पं.पप्पू तिवारी, पं.रामचरण शास्त्री,पं.रम्मू तिवारी,पं.बालमुकुंद तिवारी,पं.कुंजबिहारी शुक्ला, पं.कपिल स्वामी,पं.रघु शास्त्री,पं.जयकुमार गोलू तिवारी,पं.अमित ब्रह्मभट्ट,पं.अवलेश पांडेय,पं.शिवनारायण शास्त्री, पं.अमित कटारे,पं.अंशुल पाराशर, पं.शुभम गोस्वामी,पं.आशीष पाठक,पं.केशव महाराज,पं.सत्यम पांडेय,पं. राजेन्द्र देवलिया,पं.योगेश दीक्षित सहित बड़ी संख्या में पुजारी पंडित और ब्राह्मण समाज के लोग मौजूद रहे। जिले की सभी तहसीलों में भी एसडीएम को इसी प्रकार का ज्ञापन दिया गया।