मॉकड्रिल पूरी हुई, ऑक्सीजन प्लांट सुचारू रूप से काम कर रहा, बेड तक पहुंची ऑक्सीजन
अस्पताल की सभी मशीनें फिट, इलाज के लिए पूरी तरह अस्पताल तैयार
खुरई/ब्यूरो बुंदेलखंड एक्सप्रेस न्यूज डॉट कॉम के लिये मुकेश कौशिक
शुक्रवार को सिविल अस्पताल, खुरई में ऑक्सीजन प्लांट की मॉक ड्रिल पूरी हुई। बेड तक ऑक्सीजन पहुंची, जिसका सफल परीक्षण किया गया। दरअसल इंजीनियर दक्षिण भारत से आना था, जिसमें समय लगता, ड्रिल पूरी करनी थी, जिससे बीएमओ डॉ. शेखर श्रीवास्तव ने इंजीनियर से वीडियो कॉल कर उनके मार्गदर्शन में ऑक्सीजन प्लांट चालू कराया, जिससे प्लांट सुचारू रूप से काम काम कर रहा है। स्थानीय तकनीक स्टाफ को बारीकी से प्रशिक्षण दिया गया। अब किसी भी स्थिति में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं होगी। प्लांट ऑक्सीजन की सप्लाई सुचारू रूप जारी रहेगी।
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने पीएम केयर फंड से ऑक्सीजन प्लांट लगवाया था, यह जिले का पहला प्लांट था। यह प्लांट पूरी तरह से काम कर रहा है। जिससे सिविल अस्पताल आने वाले मरीजों को ऑक्सीजन सहित पूरा उपचार आसानी से मिल सकेगा।
मंत्री सिंह द्वारा कोरोना की दूसरी लहर में अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर, कन्संट्रेटर की व्यवस्था की गई थी। जिससे 300 मरीजों का सफल इलाज हुआ, सभी स्वस्थ होकर घर पहुंचे। यह व्यवस्था भी अस्पताल में मौजूद है, जिससे इस बार अगर जररूत हुई तो इससे भी ज्यादा मरीजों का सफल उपचार हो सकेगा। इसके अलावा सभी मशीनों की जांच की गई है, मॉकड्रिल के बाद अस्पताल पूरी तरह मरीजों के उपचार के लिए तैयार है।
बीएमओ डॉ. शेखर श्रीवास्तव ने बताया कि मॉकड्रिल पूरी कर ली गई है। आक्सीजन प्लांट सहित सभी मशीनें सुचारू रूप से काम कर रही हैं। मॉकड्रिल में हर परिस्थिति को अप्लाई कर देखा गया जिसमें पूरी सफलता प्राप्त हुई है।
मंत्री भूपेंद्र सिंह ने अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट सहित सभी व्यवस्थाएं पहले ही करा दी थी। जिससे मरीजों के उपचार में कोई परेशानी न हो मॉक ड्रिल के बाद अस्पताल में मरीजों को सफल उपचार मिल सकेगा। अस्पताल और स्टाफ पूरी तरह से तैयार है। लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग की सलाह दी जा रही है