खबर का असर….राष्ट्रीय राजमार्ग-44 की 15 दिवस में करें मरम्मत – कलेक्टर श्री आर्य
निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न
पराग जैन
रजवांस। बीते दिनों बुंदेलखंड एक्सप्रेस न्यूज डॉट कॉम में प्रकाशित नेशनल हाइवे की हालत बदतर, सड़क में गड्ढे या गड्ढों में सड़क से प्रकाशित की गई गई थी जिसमें राष्ट्रीय राजमार्ग-44 में हुए गड्ढों की मरम्मत का कार्य 15 दिवस के अंदर पूर्ण करने के निर्देश कलेक्टर दीपक आर्य ने संबंधित विभाग को दिए है।एवं सभी निर्माण विभाग अपने-अपने विभागों के अंतर्गत चल रहे कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण करें। उक्त निर्देश सागर कलेक्टर दीपक आर्य ने निर्माण विभागों की समीक्षा बैठक में दिए। इस अवसर पर समस्त विभागों के अधिकारी मौजूद थे। निर्माण भवन के निर्माण संबंधी समीक्षा करते हुए कलेक्टर दीपक आर्य ने निर्देश दिए कि राष्ट्रीय राजमार्ग 44 महाराजपुर से मालथौन के बीच फोर लाइन सड़क पर हुए गड्ढों को मरम्मत का कार्य 15 दिवस के अंदर करें अन्यथा कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस राजमार्ग पर आवागमन ज्यादा होता है एवं गड्ढे भी ज्यादा है, इस कारण अनेक दुर्घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने कहा कि 15 दिवस के अंदर पूरे मार्ग का मरम्मत कार्य करें। कलेक्टर दीपक आर्य ने कहा कि विभाग अपने अपने निर्माण कार्यों को समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें, जिससे उनकी लागत न बढ़ पाए और निर्धारित लागत में ही कार्य पूर्ण हो सके। उन्होंने मध्यप्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल सागर की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि प्रस्तावित नवीन जेल का कार्य शीघ्रता से करें, जिससे कि निर्माण कार्य प्रारंभ हो सके। उन्होंने कहा कि नियुक्त किए गए वास्तु विद से सतत संपर्क में रहें। और लेआउट कराया जा सके। उन्होंने हाउसिंग बोर्ड के द्वारा किये जा रहे उच्च शिक्षा विभाग, आईटीआई, आदिम जाति कल्याण विभाग, आयुष विभाग, अटल आश्रया योजनाएं के कार्य शीघ्रता से करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री आर्य ने लोक निर्माण विभाग पीआईयू की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले में विभाग के द्वारा जो 52 कार्य स्वीकृत हैं, उनमें से 33 कार्य निर्माणाधीन हैं। इन सभी का कार्य शीघ्रता से करें। जो कार्य निविदा स्तर पर एवं अप्रारंभ है उनको प्रारंभ करने के लिए कार्रवाई करें। कलेक्टर श्री आर्य ने पीआईओ विभाग के द्वारा जो जिले में 52 कार्य कराए जाने हैं उनमें से जो कार्य प्रगतिरत है एवं 17 कार्य निविदा स्तर पर है एवं दो कार्य प्रारंभ है कि समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जो कार्य भी निविदा स्तर पर एवं शुरू नहीं हुए है उनका कार्य प्रारंभ कराएं। स्वास्थ्य विभाग के 19, अनुसूचित जाति विभाग के दो, जेल विभाग के दो, विधि एवं विधाई विभाग के 9, राजस्व विभाग के 13 ,उच्च शिक्षा विभाग के पांच, कौशल विकास विभाग के एक ,चिकित्सा शिक्षा का एक कार्य समय सीमा में पूर्ण करें।
कलेक्टर श्री आर्य ने सेतु निर्माण विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले में कुल 31 कार्य स्वीकृत हैं, जिनमें से 15 कार्य प्रगतिरत हैं। शेष कार्य को प्रारंभ करने के लिए तत्काल कार्रवाई करें। कहीं कोई आपत्ति या कहीं भू अर्जन से संबंधित कोई प्रकरण लंबित है तो इसका प्रतिवेदन तत्काल प्रस्तुत करें, जिससे कि कार्यक्रम कराए जा सकें। उन्होंने सागर के मकरोनिया से झांसी रोड तरफ जाने वाली रजाखेड़ी के पास बन रहे आरओबी का कार्य शीघ्र पूर्ण एवं आवागमन प्रारंभ करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री आर्य ने सड़क विकास निगम विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि सागर, रहली मार्ग का उन्न्यन चौड़ीकरण का कार्य शीघ्रता से पूर्ण करें। सागर शहर में मकरोनिया चौराहे पर दो लाइन फ्लाईओवर के संबंध में कहा कि एमपीआरडीसी द्वारा उक्त निर्माण हेतु निविदा प्रक्रिया मुख्यालय से प्रचलित है लगातार मानिटरिंग की जावे। कलेक्टर श्री आर्य ने जल संसाधन विभाग की समीक्षा करते हुए हनौता सिंचाई परियोजना के संबंध में निर्देश दिए कि परियोजना के निर्माण में यदि कोई भू अर्जन का प्रकरण लंबित है तो तत्काल प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। जिससे परियोजना का कार्य पूर्ण हो सके। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के बन जाने से कृषि भूमि सिंचित हो सकेगी। स्वास्थ विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वैक्सीन स्टोर का कार्य प्राथमिकता के साथ पूर्ण करें। कलेक्टर दीपक आर्य ने लोक निर्माण विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा जो भी सड़क एवं अन्य कार्य चल रहे हैं, उनको समय सीमा में करें।