चलते ट्रक में लगी आग
मालथौन। नेशनल हाइवे के थाना मालथौन अंतर्गत पलेथनी के पास एक चलते ट्रक में भयंकर आग लग गई मौके पर डायल हंड्रेड पुलिस पहुची है। ट्रक के अगले हिस्से में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई।
मौके से ट्रक चालक ने कूद कर जान बचाई ,
ट्रक परचून से भरा है बताया गया है कि ट्रक में अकेला ड्राइवर था ललितपुर से सागर की ओर जा रहा था समाचार लिखे जाने तक आग बुझाने के प्रयास किये जा रहे है।
नगर परिषद मालथौन की फायर बिग्रेड स्टाफ को भी सूचना पहुँचाई गई है।
Kese hua