खुरई में भव्यता से मनाया जाएगा परशुराम प्रकट उत्सव
खुरई। (राजा मिश्रा )
22 अप्रैल अक्षय तृतीया को परशुराम जन्मोत्सव और शोभायात्रा को लेकर सर्व ब्राह्मण समाज संगठन खुरई की एक बैठक आहूत की गई ।
बैठक में युवा अध्यक्ष मनोज चौबे ने बताया कि अक्षय तृतीया 22 अप्रैल को प्रातः कालीन परशुराम मंदिर में भगवान का अभिषेक पूजन और हवन ब्राह्मणों द्वारा सामूहिक रूप से किया जाएगा ।
शाम को 4:00 बजे भगवान की शोभा यात्रा नगर के मुख्य मार्गों से निकाली जाएगी ।
भगवान की शोभायात्रा में इस बार डीजे नहीं होगा सभी ब्राह्मण स्वस्तिवाचन और भजन-कीर्तन के साथ भगवान की शोभा यात्रा निकालेंगे ।
बैठक में अध्यक्ष राजेश मिश्रा, प्रेम नारायण तिवारी, राजेश पटेरिया, हरिकांत अग्निहोत्री ,संजय दुबे ,पप्पी नायक, एडवोकेट बंटू चौबे ,प्रशांत मिश्रा ,सचिन शर्मा, सर्वेश गोस्वामी, पंकज कटारे, वीरू समाधिया, मयंक हजारी, विकास पांडे, दीपक गोस्वामी, अक्षय मिश्रा, आदि ने अपने विचार रखे।बैठक में भारी संख्या में विप्र बंधु उपस्थित रहे।