दर-दर भटक रहे प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही।
सागर।(अभिसेख पाठक )
खबर मध्य प्रदेश की सागर नगर निगम से है जहां विगत 1 वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3337 पात्र हितग्राहियों की सूची तैयार की गई थी जिसमें से करीब 14 सौ पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना में शामिल किया गया था।
इन हितग्राहियों के बैंक खातों में 11 लाख की राशि भी जारी कर दी गई थी किंतु 1 वर्ष बाद भी दूसरी किस्त बैंक खातों में जारी न होने से हितग्राही दर-दर भटक रहे हैं।
इन हितग्राहियों के आवास भी अधूरे पड़े हैं इन्हीं समस्याओं को लेकर कांग्रेस सेवा दल के पूर्व अध्यक्ष एवं पार्षद प्रतिनिधि अतुल नेमा एवं सदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष फिरदोस कुरैशी के नेतृत्व में अनेक कांग्रेसियों ने नगर निगम आयुक्त आरपी अहिरवार को ज्ञापन सौंपा।
साथ ही चेतावनी दी है कि यदि 1 सप्ताह में नगर निगम द्वारा गरीब हितग्राहियों की दूसरी किस्त जमा नहीं कराई जाती तो कांग्रेस कमेटी आंदोलन को बाध्य होगी ।
ज्ञापन सौंपने वालों में जिला कांग्रेस कमेटी सचिव अभिषेक पाठक, पूर्व पार्षद भैयन पटेल, रहीश , जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष चिंटू कटारे, मिथुन घारू शाहबाज कुरेशी, अमित यादव, भुट्टो बाबा ,प्रमोद यादव, शंकर यादव ,दिनेश, राजेश बाल्मीकि, जयदीप यादव , अंकित, जुनैद खान, कल्लू पटेल, अन्ना भाईजान, आरिफ नेता, श्रीकांत बाल्मिक ,आकाश बाल्मीकि, बसीम खान, पप्पू वाल्मीक, रोहित अहिरवार, राजा अहिरवार, तारिक सौदागर, निखिल वाल्मीक, श्रीराम करोसिया, रोहित मछंदर, सोनू अहिरवार, आशु , अरविंद घारू, नीलेश करोसिया ,सत्यम बाल्मिक , बिट्टू बाल्मीक , आदि उपस्थित रहे ।
बुंदेलखंड एक्सप्रेस न्यूज़.कॉम