पं. बृजकिशोर पटैरिया महाविद्यालय में ग्रीष्मकालीन सात दिवसीय शिविर का शुभारम्भ
मालथौन- प. बृजकिशोर पटैरिया महाविद्यालय मालथौन में ग्रीष्मकालीन सात दिवसीय शिविर का शुभारम्भ हुआ। जिसमें प्रथम दिवस अतिथि श्री गिरीश पटेरिया, अतिथि शासकीय महाविद्यालय बाँदरी के प्राचार्य डॉ. मिथलेश शरण चौबे एवं शासकीय महाविद्यालय, मालथौन की भौतिक विज्ञान विभाग से डॉ. नीलम सिंह ठाकुर एवं विशिष्ट अतिथि पं बृजकिशोर पटैरिया महाविद्यालय मालथौन के प्रबंधक श्री गिरीश पटेरिया ने माँ सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। महाविद्यालय की छात्रा कु अंशिका तिवारी के द्वारा माँ सरस्वती वंदना का गायन किया गया।
प्रशिक्षण की विस्तृत जानकारी पं. बृजकिशोर पटेरिया महाविद्यालय, मालथौन की प्राचार्य श्रीमति सुनीता जैन के द्वारा दी गई। कार्यक्रम की इसी बेला का आगे बढ़ाते हुये शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. योगेन्द्र सिंह ठाकुर द्वारा छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण के महत्व को बताते हुए समय का सदउपयोग करने की प्रेरणा दी। इसी के साथ समीति अध्यक्ष गिरीश पटैरिया द्वारा छात्र-छात्राओं को शिविर में प्राप्त होने वाले प्रशिक्षण का उपयोग अपने लक्ष्य को निर्धारण करने का उद्बोधन दिया गया। शासकीय महाविद्यालय, बाँदरी के प्राचार्य डॉ. मिथलेश शरण चौबे ने अपने उदबोधन में कहा कि ग्रीष्मकाल में निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर छात्र – छात्राओं के कौशल विकास का कार्यक्रम महाविद्यालय का एक सराहनीय कार्य है।
शिविर में समस्त प्रतिभागी विद्यार्थी बेसिक कम्प्यूटर ट्रैनिग ,ब्यूटी थेरपिस्ट ,आर्ट एंड क्राफ्ट ,मेहदी एवं रंगोली आदि का प्रशिक्षण ग्रहण करेंगे।कार्यक्रम में महाविद्यालयीन स्टॉफ के सदस्य श्री माधव कौशिक, श्री हफीज खान, श्रीमति कनिका पटेरिया, श्रीमति रानी दीक्षित, श्रीमति तनु तोमर कु कंचन जैन, कु पूजा चौधरी, कोमल कोष्टी, श्री राहुल शुक्ला आदि उपस्थित रहे।शिविर रसायन शास्त्र की प्राध्यापक कु शिवांगी ताम्रकार के निर्देशन में सम्पन्न होगा