बरोदिया कलां रेंजर ने किसान से ऐंठे 35 हजार,किसान ने लगाये आरोप
मालथौन।देवरी के एक थानेदार द्वारा रिश्वत की मांग किये जाने के मामले को 24 घंटे भी नही हुए की मालथौन वनपरिक्षेत्र की बरोदिया कलां सर्किल में प्रशिक्षु रेंजर रूपकिशोर दीक्षित पर 35 हजार रुपये ऐठने के आरोप किसान ने लगाए है पुलिस विभाग के मुखिया अतुल सिंह ने तो फोन पर ही थानेदार को सस्पेंड कर पांच मिनिट में ही न्याय कर दिया लेकिन क्या वनविभाग के आला अफसर भी अपनी ईमानदारी का परिचय देंगें
मामला मध्यप्रदेश के सागर जिले के मालथौन वनपरिक्षेत्र का है जहां बरोदिया कलां सर्किल में नवसीखिया रेंजर नए नए कारनामे दिखा रहा है।वन विभाग की बरोदिया कलां सर्किल की
मंडावन पायक बीट में किसान हरगोविन्द की निजी भूमि खसरा नंबर 509 में ट्रक्टर से जुताई की जा रही थी तभी रंगरूट रेंजर ने उक्त भूमि को वनविभाग की भूमि बताकर ट्रक्टर जप्त कर लिया नाना प्रकार की धमकियां देकर ट्रैक्टर मालिक और किसान हरगोविंद को धमकाकर 35 हजार रुपये ऐठ लिए किसान हरगोविंद एवं रामगोपाल विश्वकर्मा ने बताया की 35 हजार रुपये देने के बाद ही ट्रैक्टर छोड़ा गया यानी 35 हजार रुपये रेंजर की जेब में जाते ही किसान की भूमि बैध हो गई ।
यहां सबाल खड़ा होता है कि ट्रेंनिग के दौरान प्रशिक्षु पीरियड में ये रेंजर साहब जंगल की रखवाली कैसे की जाती है यह सीख रहे है ? या फिर यह सीखने आये है कि किसानों को फसाकर कैसे वर्वाद किया जाता है।
खरीफ फसल खराब होने के बाद किसान खेत में से बीज भी नही निकाल पाए ट्रैक्टर मालिक बैंक की किश्ते कैसे भरें इस जद्दोजहद में उलझा हुआ है ऐसी विकट स्थिति में अजब शासन का गजब प्रशासन किसानों पर जुल्म ढा रहा है ।क्या हो गया खुरई विधानसभा में तैनात इन अधिकारियों को जो खुरई विधानसभा क्षेत्र की ईमानदारी छबि वाली तेजमय लालिमा पर कालिख पोतने पर तुले हुए है।
इनका कहना है-
मुझे मामले की जानकारी नही है किसान ने शिकायत भी नही की है यदि किसान शिकायत करने आता है तो संबंधित पर कार्यवाही हेतु वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जायेगा।
ए के केन वन परिक्षेत्र अधिकारी मालथौन