अट्ठारह सौ मेट्रिक टन खाद यूरिया की रेक सागर आई
सोमवार से होगा समस्त समितियों में वितरण
सागर /(राजेश पाराशर )
किसान भाइयों के लिए 1800 मीट्रिक टन खाद यूरिया लेकर एक रेक सागर रेलवे स्टेशन पहुंची जहां से डबल लॉक एवं जिले की समस्त समितियों के लिए वितरण का कार्य जारी है।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि किसान भाइयों के लिए समस्त समितियों में सोमवार से खाद यूरिया का वितरण प्रारंभ होगा ।
उन्होंने बताया कि अब किसान भाइयों के लिए चिंता की कोई बात नहीं है। उन्होंने बताया कि आईपीएल खाद यूरिया की अट्ठारह सौ मीट्रिक टन की एक रेक रविवार को आएगी एवं डीएपी खाद यूरिया की 18 सौ मिटिक टन की एक रेक सोमवार को आएगी । जिससे समस्त किसान भाइयों को पर्याप्त मात्रा में खाद यूरिया उपलब्ध होगी ।
उन्होंने कहा कि कोई भी किसान भाई चिंतित न हो उनको लगातार खाद यूरिया उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि सोमवार से समस्त समितियों में मांग के अनुसार खाद यूरिया उपलब्ध कराई जा रही है जिसका वितरण प्रारंभ होगा।