वृद्धाश्रम के संचालन की रूपरेखा बनाई गई
स्मार्ट सिटी द्वारा निर्मित वृद्धाश्रम का संचालन सामाजिक न्याय विभाग करेगा
सागर। राजेश पाराशर
सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा न्यू आरटीओ के पास बनाए जा रहे सर्वसुविधायुक्त वृद्धाश्रम के समुचित संचालन के लिए कलेक्टर सह अध्यक्ष एसएससीएल श्री दीपक आर्य की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान तय किया गया कि इस वृद्धाश्रम का संचालन सामाजिक न्याय विभाग द्वारा किया जाएगा। बैठक में सामाजिक न्याय विभाग की संयुक्त संचालक सुश्री मनीषा चतुर्वेदी और स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत विशेष रूप से उपस्थित थे।
बैठक में असिस्टेंट प्लानर श्री प्रवीण चौरसिया ने बताया कि न्यू आरटीओ के पास करीब सवा एकड जमीन पर भूतल और तीन मंजिला सर्वसुविधायुक्त वृद्धाश्रम का निर्माण कराया जा रहा है। इसमें लिफ्ट, रैम्प, आपातकालीन सहायता, किचिन डायनिंग, मनोरंजन और सामाजिक गतिविधियों के लिए एमपी हॉल, पार्क आदि की सुविधाएं रहेंगी। इसमें 56 लोगों के ठहरने की व्यवस्था की जा रही है। कलेक्टर सह अध्यक्ष एसएससीएल श्री दीपक आर्य ने कहा कि निर्माण के बाद इसका संचालन सामाजिक न्याय विभाग को करना है। उन्होंने संचालन संबंधी सभी व्यवस्थाएं अभी से करने के निर्देश दिए। सामाजिक न्याय विभाग की संयुक्त संचालक सुश्री मनीषा चतुर्वेदी ने कहा कि वृद्धाश्रम का संचालन उत्कृष्ट तरीके से किया जाएगा। बैठक में सुप्रीटेंडेंट इंजीनियर श्री अजय शर्मा, वृद्धाश्रम के संचालक श्री अवधेश सेन और सामाजिक न्याय विभाग से श्री विनोद जैन भी उपस्थित रहे