सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव समिति द्वारा अष्टमी के दिन कन्या भोजन का आयोजन किया गया
तिरला (धार)-ब्यूरो रिपोर्ट
सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव समिति ग्राम-तिरला (धार ) नवदुर्गा उत्सव प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा हैं।
सामाजिक समरसता के साथ नवदुर्गा उत्सव मनाया जा रहा है।
इसके तहत तिरला नगर की समरसता को बरकरार रखने के लिए मां अम्बे के दरबार में अष्टमी के दिन 400 से अधिक कन्या पूजन व कन्या भोजन का आयोजन किया गया ।
सभी लोगों के माध्यम से प्रत्येक गरबा प्रस्तुत करने वाली टीमों को प्रोत्साहन किया जा रहा ।
समिति द्वारा बताया गया कि नवरात्री उत्सव में भव्य गरबा डांडिया रास प्रतियोगिता आयोजित की गई है, जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय अन्य चतुर्थ एवं पांचवा पुरूस्कार रखा गया है,
इसके साथ ही प्रतिदिन प्रोत्साहन पुरस्कार भी दिए जायेंगे। इस आयोजन में श्याम कृपा लाईट डेकोरेशन तिरला,बापू टेंट हाउस सुल्तानपुर व महाकाल प्रोफेशनल डीजे साउंड ओम पाटीदार का विशेष योगदान रहा।