तीन दिनों से लापता युवक का कुआं में मिला शव
मालथौन।
मालथौन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरोदिया कला में एक युवक का शव कुआं में मिला है,युवक तीन दिनों से लापता था जिसकी परिवार बाले खोज में जुटे थे,शव के कुआं में होने की खबर से परिवार बालों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा ।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रमोद साहू पिता हरप्रसाद साहू उम्र करीब 35 वर्ष बीते 11 अप्रैल के सुबह 10 बजे घर से निकला था जो लौटकर नही आया,परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद पुलिस चौकी में गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी । करीब 3 दिनों से लापता प्रमोद का शव गांव से बाहर उमरई रोड पर एक खेत में बने कुआं में होने की सूचना मिली ।
खेत में उतराते हुए शव को पुलिस ने परिजनो की मौजूदगी में कुएं से बाहर निकलवाया है।जिसकी शिनाख्त प्रमोद साहू के रूप में की गई।पुलिस ने मर्ग पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।
प्रमोद की किन परिस्थितियों में मौत हुई है पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।