श्री संकट मोचन हनुमान मंन्दिर तीतरी की बैठक हुई ,राघवदास महाराज को बनाया महंत
मंदिर की बेशकीमती भूमि षडयंत्र पूर्वक करा ली रजिस्ट्री
मनीष पटवा
मालथौन। गुरुवार को संकट मोचन हनुमान मंन्दिर तीतरी (माँदरी) में बैठक हुई जिसमें भोपाल पंच मुखी हनुमान मन्दिर के महामंडलेश्वर जी 1008 महंत राम भूषणदास जी महाराज एंव तीतरी मन्दिर के महंत श्री राम किशोर दास जी ‘महाराज, एव तीतरी हनुमान मंदिर के पुजारी जी राघव दास महाराज और क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में बैठक सम्पन्न हुई। तीतरी हनुमान मंदिर के महंत रामकिशोर दास जी महाराज ने निर्णय लिया कि मेरा स्वास्थ्य विगत एक वर्ष से खराब चल रहा है लीवर और किडनी में परेशानी हैं। स्वास्थ्य अच्छा न होने के कारण हमने निर्णय लिया है। गुरु परम्परा के अनुसार हमारे शिष्य पुजारी राघवदास जी महाराज को महंत पद पर नियुक्त करते है।वह हनुमान मन्दिर की सेवा और हमारी सेवा करते रहेंगे ,मन्दिर का समस्त कार्य प्रभार श्री राघवदास महाराज देखेगे।
मंदिर की भूमि का मामला न्यायालय में विचाराधीन :
मंदिर परिसर में बैठक में रामकिशोर दास महाराज ने कहा कि मंदिर की 2 एकड़ भूमि भोपाल निवासी दीपक मिश्रा द्वारा षड्यंत्र पूर्वक रजिस्ट्री करा ली थी जिसका मामला न्यायालय में है। मालथौन के समीप
तीतरी मंदिर की बेशकीमती भूमि नेशनल हाइवे 44 से लगी हुई है। श्री रामकिशोर दास महाराज से धोखे से भोपाल के व्यक्ति द्वारा जमीन २.२२ दो एकड़ वाइस डिसमल की रजिस्ट्री करा ली। जिसने रामकिशोर दास महाराज को मंदिर का विकास और धर्मशाला बनाने का झांसा देकर बेशकीमती भूमि को रजिस्ट्री कराकर अपने नाम करा लिया।
रामकिशोर दास महराज ने कहा कि मेरा एक माह से स्वास्थ्य खराब चल रहा है। आप सबके समक्ष अपनी बात रख रहा हूँ।मंदिर की जमीन षड्यंत्र पूर्वक दीपक मिश्रा द्वारा जमीन की रजिस्ट्री कराई है मुझे कोई पैसा नहीं दिया गया। जिसका न्यायालय खुरई में प्रकरण चल रहा है और सागर कमिश्नर के यहा विचाराधीन है। उन्होंने माननीय न्यायालय से प्रार्थना कि मन्दिर की जमीन मंन्दिर को वापिस दिलाई जाये। बैठक में मंगल सिंह मांदरी ,छोटेराजा परमार डब्डेरा ,अरविंदर सिंह सिसोदिया मालथौन ,मुन्नी राजा पलेथिनी ,दुर्ग सिंह परिहार , चालीराजा इटवा ,देवीसिंह तोमर अटा , धीरज सिंह पलेथनी ,शिवराज यादव ,राघवेंद्र पलेथनी ,कोटवार कालूराम मांदरी ,ब्रजेश पांडेय ,मनीष पाटकर स्थानीय ग्रामवासी आदि उपस्थित रहे।