सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव समिति द्वारा नवमी के दिन गरबा ग्रुप को पुरस्कार प्रदान किया
तिरला (धार)-बगदीराम चौहान
धार-सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव समिति ग्राम-तिरला (धार ) नवदुर्गा उत्सव को प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव समिति के सदस्य अमोल पाटीदार द्वारा बताया गया कि सभी लोगों के माध्यम से प्रत्येक गरबा प्रस्तुत करने वाली टीमों को प्रोत्साहन किया गया ।
समिति द्वारा बताया गया कि नवरात्री उत्सव में भव्य गरबा डाडिया रास प्रतियोगिता आयोजित की गई थी , जिसमें नवमी की रात्री को प्रथम टीम मयूरी गरबा ग्रुप गंजीखाना धार रही प्रथम पुरुस्कार राशी 31131/- रू. इन्दरसिंह ठाकुर पटवारी परिवार नरेन्द्र ठाकुर द्वारा दिया गया। द्वितीय टीम रियान्शी गरबा ग्रुप भक्ताबर धार रही द्वितीय पुरुस्कार राशी 21121/- रूपए आनंदीया परिवार की ओर से बालकृष्ण पाटीदार, दयाराम सेठ,योगेश पाटीदार, शांतिलाल पाटीदार, मुकेश पाटीदार, धर्मेंद्र पाटीदार द्वारा दिया गया व तृतीय टीम मिनि महाकॉल ग्रुप तिरला रही तृतीय पुरस्कार राशी 11111/- रूपए शुभम जी पटवारी व प्रदीप पाटीदार (मंत्री) द्वारा दी गई ,चतुर्थ पुरुस्कार राशी 6666/- रूपए रणथंभौर 99 सुपर स्टोर एवं न्यू पब्लिक स्कूल तिरला द्रारा दिया गया। इस तरह पांचवा पुरूस्कार राशी 5555/- रूपए रमेश जी पाटीदार डेरीवाले की ओर से अनिल पाटीदार (डेरीवाले) द्वारा दिया गया । साथ ही बची टीमों को भी प्रोत्साहन राशि के साथ शील्ड भी दी गई इसके साथ ही प्रतिदिन प्रोत्साहन पुरस्कार भी दिए गये । इस आयोजन में पुलिस थाना तिरला की टीम द्वारा विशेष सहयोग मिलने पर समिति द्वारा पुलिस टीम को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही आयोजन में श्याम कृपा लाईट डेकोरेशन तिरला विकास बाबा व दीपक पाटीदार ,बापू टेंट हाउस सुल्तानपुर व महाकाल प्रोफेशनल डीजे साउंड का विशेष योगदान रहा।