तेज आंधी तूफान ने उजाड़े आशियाने, एक मासूम की मौत
●तूफान में चद्दर उड़कर मां बेटी के ऊपर गिरी ,दो साल की मासूम की मौत
मालथौन।सुरेन्द जैन,
मालथौन में तेज आंधी तूफान ,बारिस ने दो साल की मासूम की जान छीन ली और उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया।
वहीं करीब आधे घंटे के तूफान ने अनेकों आशियाने उजाड़ दिए।
जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर एक बजे के करीब तेज आंधी तूफान के चलते जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया।
मालथौन के वार्ड 08 स्थित एक मकान की सीमेंट की चद्दर तेज आंधी में उड़ कर दूसरे घर मे जा गिरी जिसमें मां बेटी दब गई।
मौके से दोनो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुचे जहां चिकित्सीय परीक्षण के दौरान डॉक्टरों ने मासूम बेटी कोहनूर खान को मृत घोषित कर दिया।
घटना में मां नगीनावी पति शाहिद खान उम्र 25 साल गंभीर रूप से घायल हो गई जिसको प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया। सूचना पर पुलिस ने मासूम की मौत पर मर्ग कायम कर जांच में लिया है।
मालथौन में तेज आंधी तूफान से तबाही ,गरीबो की रोजी रोटी में पहुचा नुकसान -सैकड़ो पेड़ टूटकर गिरे,उजड़े आशियाने-
रविवार दोपहर एक बजे तेज आंधी तूफान से भारी नुकसान हुआ है।खिमलासा रोड चौराहा पर स्थित चाय पान और नास्ते की दुकानें तूफान में पलट गई ,घटना में एक व्यकिती गंभीर रूप से घायल भी हो गया ,आँधी तूफान में सबसे ज्यादा नुकसान छोटे दुकानदारों को पहुचा ,जो सड़क किनारे हाथ ठेला ,टपरों में अपनी रोजी रोटी चला रहे थे।
आंधी तूफान में समान उड़ गया।
खिमलासा रोड स्थित कोमल चाय वाला ,कुशवाहा चाय नास्ता और चौरसिया पान वाले का तूफान में हाथ ठेला और छप्पर उलटकर नीचे जा गिरा। कई दुकान और आमजन आँधी तूफान से अपनी जान बचाते फिरे।बस्ती में एक जगह से चद्दरें उड़कर विकास राय के मकान की छत पर गिरी गनीमत रही कोई चपेट में नहीं आया, रेलिंग क्षतिग्रस्त हो गई नगर के सैकड़ो होडिंग्स बोर्ड उड़ गए।
कृषि उपज मंडी ,जनपद कार्यालय सहित अनेक पेड़ों की डाले टूटकर गिरी वही जनपद कालोनी में टीनू गुप्ता के आवास के पीछे यूकेलिप्टस का पेड़ जड़ समेत उखड़ कर दीवारों को तोड़ता रास्ते मे गिरा गनीमत रही मकान के ऊपर नहीं गिरा कोई चपेट में नहीं आया।
इस बदलाब भरे जेठ माह के नवतपा में भी मौसम में ठंड का अहसास हो रहा है।