बिजली विभाग की मनमानी: बिजली पॉवर की समस्या से नहीं चल रहे अस्पताल के उपकरण ,मरीज परेशान
मालथौन। मालथौन सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बिजली उपकरण वॉल्टेज की समस्या से जूझ रहे हैं। विगत तीन महीने से बनी आ रही हैं जिसके चलते आवश्यक बिजली उपकरण मशीन समय से चलने में असमर्थ है। आपातकालीन सेवाओं में भी यहा बिजली विभाग के जिम्मेदार लापरवाही बरतने से नहीं चूक रहे हैं यहा भी अपना मनमाना रवैया दिखा रहे है जिसका खामियाजा मरीज और स्टाफ को भुगतना पड़ रहा हैं अस्पताल प्रबंधन ,कर्मियों द्वारा शिकायत की गई लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने ऐसे आवश्यक स्थान पर गंभीरता से नहीं लिया।
अस्पताल के लोगो ने बताया कि विद्युत प्रवाह से चलने वाले स्वास्थ्य परीक्षण उपकरण के जैसे एक्सरा मशीन , फ्रीजर ,ऑक्सीजन मशीन ,वैक्सीन उपकरण विद्युत वॉल्टेज की समस्या से चलने असमर्थ है मरीज पवार का इंतजार करते जब पॉवर मिलता तब उन्हें सुविधा मिलती हैं। गुरुबार को अस्पताल एक्सरा कराने आये मरीज पॉवर का इंतजार करते देखे गए ,एक्सरा मशीन कम बिजली पॉवर होने की वजह से मशीन काम नहीं कर रही थी कुछ देर पावर मिला जैसे तैसे मरीज का एक्सरा हो पाया । वही भर्ती वार्डो में लगे कूलर पंखा कम पावर की वजह से धीमे चल रहे वह हवा नहीं दे रहे है ।
इनका कहना है सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वॉल्टेज की समस्या आ रही है ,मशीनी उपकरण चलने में दिक्कत हो रही है वोल्टेज के कारण कुछ उपकरण भी खराब हो गये हैं इस सम्बंध में जेईई को दूरभाष के माध्यम से अवगत कराया गया था उन्होंने ठीक कराने का आश्वाशन दिया था लेकिन अभी ठीक नहीं कराया गया है। करीबन एक माह पूर्व शिकायत कर अवगत कराया गया था ।””डॉ शेखर श्रीवास्तव “” बीएमओ मालथौन
इनका कहना है कि वहां विद्युत ट्रांसफार्मर की समस्या है ,जिस कारण वॉल्टेज की समस्या आ रही शिकायत प्राप्त हुई थी शीघ्र ठीक करवाता हूँ “” रिंकू मैना”” जेईई विद्युत वितरण केंद्र मालथौन