
सानौधा गाँव में मिली पेड़ से लटकी आठ दस दिन पुरानी लाश
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
सागर। सानौधा थाना क्षेत्र के ग्राम सानौधा गांव में एक युवक की करीब एक सप्ताह पुरानी लाश मिली है। लाश मिलने से गांव में हडकंप मच गया। रविवार को दोपहर चारा काटने गये किसान ने पुलिस थाना सानौधा को सूचना दी कि यहाँ मझगुवाँ रोड के बाजू में नाले के किनारे बेरी के पेड़ पर एक व्यक्ति का शव लटका है जिससे दुर्गन्ध आ रही है। सूचना पर सानौधा टीआई चन्दन सिंह परिहार, एसआई जीपी वर्मा मौके पर पहँुचे तो शव गल चुका था। सूचना के बाद मौके पर एफएसएल टीम एवं रहली एसडीओपी अनुराग पाण्डे पहुंचे और जांच पड़ताल की।
पुलिस की जांच के दौरान मृतक के पास से एक मोबाईल एवं चिलम और गाँजे की पुडिय़ा मिली वही शव का पचंनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सागर भेज दिया। मृतक की शिनाख्त दीपेश रजक ऊर्फ बाबा पिता सन्तोष रजक उम्र 20 साल निवासी सानौधा के रुप मे हुई है। गौरतलब है कि मृतक के खिलाफ सानौधा निवासी एक महिला ने दिनांक 28 अगस्त 2020 को अपराध क्रमांक 267/20 धारा 294,323,506 का मामला पंजीबद्ध कराया था। मृतक के परिजनो ने गाँव के ही रहने वाले एक परिवार पर हत्या का आरोप लगाया है। मृतक के परिजनों ने बताया कि गांव के ही एक परिवार के लोगों ने मृतक को जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है यह मामला हत्या का है या आत्महत्या का, पुलिस इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
