नवगठित बरोदिया कलां नगर परिषद में वार्डों के नाम सृजित
■नवगठित नगर परिषद बरोदिया कलां में चुनाव होने पर संशय बरकरार
मालथौन। सागर जिला की नवगठित नगर परिषद बरोदिया कलां में वार्डों के गठन के साथ ही वार्डों का नामकरण किया गया है।वहीं इस नई नवेली नगर परिषद के चुनाव होने पर अभी संशय बना हुआ है।चूंकि नगर परिषद के गठन को अभी छह माह पूरे नही हुए है,जून माह में यदि चुनाव आचार संहिता लागू होती है तो चुनाव होने का रास्ता साफ हो जाएगा।
उल्लेखनीय है कि खुरई विधायक नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने खुरई विधानसभा क्षेत्र के मालथौन, बांदरी एवं बरोदिया कलां को नगर परिषद का दर्जा दिलाया है ।मालथौन एवं बांदरी नगर परिषद पूर्व में ही अस्तत्व में आ चुकी है वहीं बरोदिया कलां हाल ही में नगर परिषद के अस्तत्व में आई है।बरोदिया कलां सहित समीपस्थ ग्राम रजवांस ,बनखिरिया ,डवडेरा,दरी,बीकोरकलां एवं खैरा ग्राम पंचायतों को मिलाकर बरोदिया कलां को नगर परिषद बनाया गया है।नगरीय निकाय चुनावों को मद्देनजर रखते हुए परिषद में समलित ग्राम को मिलाकर वार्डों का विभाजन किया गया है।बरोदिया कलां सहित कुल ग्रामों को मिलाकर 15 वार्डों का सृजन किया गया है।जिनके नामकरण भी कर दिए गए है।
जिसमे वार्ड क्रमांक 1 छत्रपति शिवाजी वार्ड जिसमें दरी एवं बीकोर खुर्द को सम्लित किया गया है।वार्ड क्रमांक 2 श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड जिसमें मृगावली ,डढली एवं धौर्रा शामिल है,वार्ड क्रमांक 3 दीनदयाल उपाध्याय वार्ड डबडेरा ,वार्ड क्रमांक 4 डॉ.भीमराव अंबेडकर वार्ड जिसमें चुरारी एवं बीकोरकलां शामिल है।वार्ड क्रमांक 5 रानी अवंतीबाई वार्ड में मड़खेरा, सिमरिया एवं गम्भीरिया सम्लित किये गए है,वार्ड क्रमांक 6 चंद्रशेखर वार्ड में बरोदिया कलां के आवासगृह,ढाबा मुहल्ला एवं प्रेमपुरा को शामिल किया गया है।वार्ड क्रमांक 7 माँ वैष्णोदेवी वार्ड जिसमे बरोदिया कलां का बाजार मुहल्ला शामिल किया गया है।वार्ड क्रमांक 8 डॉ.ए. पी.जे.अब्दुल कलाम वार्ड में बरोदिया कलां के मचकुंदया कुंआ से कन्याशाला के आसपास तक सम्लित है,वार्ड क्रमांक 9 आचार्य विद्यासागर वार्ड में बरोदिया कलां के जैन मुहल्ला को शामिल किया गया है वार्ड क्रमांक 10 महाराणा प्रताप वार्ड में बस स्टैंड सहित माता मड़िया तक शामिल रहेगा।वार्ड क्रमांक 11 शवरी वार्ड में खैरा एवं बरोदिया कलां का आदिवासी मुहल्ला शामिल है,वार्ड क्रमांक 12 विरसा मुंडा वार्ड में बनखिरिया ,चकबनखिरिया एवं उमरई शामिल रहेगा,वार्ड क्रमांक 13 सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड जिसमें हनोता,तिगराखुर्द ,चौकाकलां एवं चौकाखुर्द सम्लित किये गए है।वार्ड क्रमांक 14 संत रविदास वार्ड में रजवांस के पढाये एवं वार्ड 15 रानीलक्ष्मीबाई वार्ड में रजवांस को सम्लित किया गया गया है।इस प्रकार बरोदिया कलां में कुल 6 वार्ड सृजित किये गये है और रजवांस को दो वार्डों में विभाजित किया गया है।
हालांकि ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि नवगठित नगर परिषद बरोदिया कलां में अभी चुनाव नही हो पाएंगे ।नगर परिषद गठन को अभी छह माह पूरे नही हुए है यदि जून में चुनाव की तारीख तय होती है तो चुनाव कराने का रास्ता साफ हो सकता है।