36 करोड़ की लागत से निर्माणधीन सीएम राइज स्कूल छत ढलाई के दौरान गिरी, मजदूर हुए घायल
निर्माण के दौरान घटिया एवं गुणवत्ताहीन सामग्री का उपयोग रहा मुख्य कारण
बांदरी -आनन्द रजक
नगर में अच्छी शिक्षा नगर वासी ले सकें इसके लिए क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा नगर को सी एम राइस स्कूल की सौगात दिलाई थी और जिसका वर्तमान में निर्माण कार्य जारी है, निर्माण के प्रारंभ से ही ठेकेदार द्वारा मनमानी तरीके से बिल्डिंग में गुणवत्ताहीन सामग्री का प्रयोग किया जाता रहा है इसी के चलते सोमवार की सुबह जब स्कूल की तीसरी मंजिल की ढलाई चल रही थी तभी सेंडिंग उसके ऊपर बना पूरा लोहा ताश की पत्तों की तरह भर भर कर नीचे गिर गया ढलाई के दौरान ऊपर दर्जनों मजदूर कार्य कर रही थे जो सेटिंग के साथ नीचे आ गिरे और घायल हो गए लेकिन ठेकेदार ने बड़ी ही चतुराई से उक्त मजदूरों को किसी से मिलने नहीं दिया और चुपचाप इलाज के लिए बाहर भेज दिया। गुप्त घटना की किसी को जानकारी ना लगे इसके लिए ठेकेदार ने विधिवत पीली बरसाती से उक्त कार्य को ढकवा भी दिया लेकिन सूत्रों के अनुसार एक स्थानीय मजदूर को चोट आ जाने के कारण यह बात हवा की तरह फैल गई, आप सवाल ही उठता है कि स्कूल की दो मंजिला इमारतें ढल चुकी है और तीसरी मंजिल का छठ ढलाई के दौरान गिर गया है अब बिल्डिंग की नीचे से क्या स्थिति है और भविष्य में क्या रहेगी यह तो ठेकेदार जाने या फिर निरीक्षण करने वाले अधिकारी इंजीनियर जाने,
*ठेकेदार की हिटलर शाही के सामने शासन के नियम बने मजाक*
स्कूल के निर्माण के दौरान शुरू से ही कभी भी किसी भी मजदूर को सेफ्टी टिकट में नहीं देखा गया चाहे ढलाई का काम चल रहा है सभी मजदूर बिना किट के ही कार्य करती नजर आती है बिल्डिंग गिर जाने के बाद भी मौके पर कार्य करें मजदूर बिना सुरक्षा किट के ही कार्य कर रहे थे, और आसपास लगी लोहे की सरिया में जंग लगी हुई थी और उन्हें ही आगे के कार्य में लगाया जा रहा था, स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए बताया कि बेहद घटिया एवं गुणवत्ताहीन निर्माण सामग्री का उपयोग निर्माण के दौरान किया जा रहा है।
निर्माण के दौरान कई अधिकारी कर्मचारी कार्य को देखने आते हैं लेकिन औपचारिकता करके चले जाते हैं इसलिए उक्त घटना की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।