बुलेरो ने बाइक को मारी टक्कर ,बाइक सवार युवक की मौत ,12 वर्षीय बालक घायल
मालथौन। (मनीष पटवा)
थाना मालथौन अंतर्गत नोनिया मड़ावरा मार्ग पर बुलेरो ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी मौके पर बाइक सवार युवक ने दम तोड़ दिया दूसरा बाइक सवार 12 वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे 108 एम्बुलेंस की मदद से नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार बाइक सवार मालथौन से धौरई सागर यूपी जा रहे थे थाना अंर्तगत नोनिया के पास बुलेरो वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें राजेन्द्र आदिवासी निवासी पिजनारी धौरई सागर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं सवार 12 साल का लड़का गनेश आदिवासी गंभीर रूप से घायल हो गया हादसे की सूचना पर मौके पर बांदरी थाना की 108 एम्बुलेंस पहुची घायल बालक को पायलट रामविशाल और डॉक्टर मुकेश सिंह की मदद से नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल भेज दिया मृतक के परिजनों को सूचना भिजबाई हैं। हादसे में बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।