जन अभियान परिषद के तत्वावधान में आचार्य शंकराचार्य की जयंती मनाई गई
मालथौन । जगत गुरु आदि शंकराचार्य जी की जयंती के तत्वावधान में आचार्य विद्यासागर शिक्षा संस्थान सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया । शुभारंभ आदिशंकराचार्य जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर मुख्य अतिथि कोमल सिंह यादव नगर परिषद बरोदिया कला अध्यक्ष आवास एवं पर्यावरण लोक निर्माण विभाग नगर परिषद बरौदिया कलां लोटन अहिरवार पार्षद नगरपरिषद बरोदिया कला हफीज खान एल्डरमैन नगर परिषद बरोदिया कला
ने जगत गुरु आदि शंकराचार्य जी के बारे में बताते हुए कहा कि भारत एक ऐसा पुण्य भूमि है जहां देवता भी जन्म लेना चाहते हैं ऐसी भूमि पर जन्मे श्री शंकराचार्य जी का जीवन बाल्य काल से ही संघर्षो से भरा रहा | आदि शंकराचार्य ने चारो मठो की स्थापना की संघर्षशील व्यक्ति की त्याग तपस्या से आदर्श प्रस्तुत करते हैं और महान बनते हैं कोमल यादव ने कहा कि शंकराचार्य जी अल्प आयु के लिए जन्मे थे इतने कम समय में ही सनातन धर्म के जगतगुरु शंकराचार्य जी ने वैदिक परम्परा की पुनर्स्थापना की वह साक्षात् भगवान शिव के अवतार थे उन्होंने छोटी उम्र में ही अपनी सोच एवं भगवत गीता का विश्लेषण किया संचालन कार्यक्रम में विभिन्न प्रस्फूटन समितियां
कार्यक्रम में उपस्थिति ब्लॉक समन्वयक श्रीमती ज्योति मिश्रा मेंटर्स धीरज सिसोदिया नवांकुर संस्था विश्वास सेवा समिति से कुलदीप एवीएस शिक्षा समिति से सजल गुप्ता नवांकुर संस्था से मनीष पटवा संजय तिवारी प्रस्फुटन समिति से ग्राम समिति बोबई नितिन तिवारी, सौरव साहू, देवेंद्र यादव निकलेश, राय, रामस्वरूप लोधी, संतोष चढ़ार, अरविंद सिसोदिया, हरगोविंद लोधी आदि शामिल हुए