अधेड़ चढ़ा पेड़ पर -हाईवोल्टेज ड्रामा में अधेड़ ने दस घंटे पुलिस को छकाया
पुलिस सहित तहसीलदार एवं अन्य अधिकारी रहे सख्ते में
मालथौन।
खुरई विधानसभा क्षेत्र के बांदरी थानांतर्गत ग्राम हिंनोदा में उस समय हड़कंप मच गया जब एक अधेड़ व्यक्ति पेड़ पर चढ़कर कूदने की धमकी देने लगा।
सूचना मिलते ही बांदरी थाना प्रभारी ,तहसीलदार सतीश वर्मा मौके पर पहुँचे लेकिन लाख मान मनोब्ब्ल के बाद भी अधेड़ उत्तम सिंह लोधी पेड़ से नीचे उतरने को तैयार नही था।सुबह करीब चार बजे हिंनोदा ग्राम का उत्तम सिंह लोधी उम्र करीब 52 वर्ष शासकीय स्कूल के पीछे माता मड़िया के पास चिरोल के पेड़ पर चढ़ गया और चिल्लाने लगा ग्रामवासियों ने उसे नीचे उतरने को कहा लेकिन उत्तम सिंह किसी की भी सुनने को तैयार नही हुआ ।
स्वयं पर छिड़का केरोसिन –
मौके पर उपस्थित ग्रामवासियों ने बताया कि उत्तम सिंह ने स्वयं पर केरोसिन भी छिड़का था साथ ही भारी भरकम पेड़ की पतली टहनी पर जाकर बैठ गया।साथ ही धमकी देता रहा कि यदि कोई पेड़ पर ऊपर आया तो वह पेड़ से कूद जाएगा।
मौके पर लगा हुजूम-
उत्तम सिंह का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने के लिए सुबह से ही ग्रामवासियों एवं आसपास के गांव के लोग एकत्रित होने लगे मौके पर पुलिस प्रशासन सहित तहसीलदार सतीश वर्मा भी पहुँचे लेकिन काफी मान मनोब्ब्ल के बाद भी उत्तम सिंह पेड़ से नीचे उतरने को राजी नही हुआ। पेड़ की टहनी पर बैठकर ही चिल्लता तो कभी उपस्थित जनसमूह का मनोरंजन भी करता ।
क्या है मामला-
बांदरी थाना क्षेत्र के ग्राम हिंनोदा निवासी उत्तम सिंह लोधी की पुत्रवधू से उत्तम का पारिवारिक विवाद हो गया जिसमें उत्तम सिंह ने स्वयं की बहू पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया था मामला कोर्ट में विचाराधीन है फैसला की तारीख भी निकट है बस इसी मामले के राजीनामा करवाने के लिए उत्तम सिंह पेड़ पर चढ़कर बहु और अन्य रिश्तेदारों को बुलाकर पेड़ के नीचे ही राजीनामा लिखवाने की जिद पकड़े हुए था दस घंटे चले इस ड्रामा में थाना प्रभारी ने बहु के मायके ग्राम गडोली से बहु को बुलाया और राजीनामा पर हस्ताक्षर करवाये लेकिन उत्तम फिर बदल गया इस वार वह गांव के पंचो को बुलाकर दस्तखत करवाने की जिद पर अड़ गया।
खाप पंचायत ने किया था समाज से बहिष्कृत-
वहीं दूसरे मामले में उत्तम सिंह का एक पुत्र अरविंद करीब दो वर्ष पूर्व ट्रक पर हेल्परी के लिए गया था जो आज तक लौटकर नही आया जिस पर ग्राम की सामाजिक पंचायत बालों ने उत्तम सिंह को यह बोलकर समाज से बहिष्कृत कर दिया था कि लड़के की तेरहवीं करो और उत्तम सिंह का गांव से हुक्का पानी बंद कर दिया था ।सामाजिक दंश झेल रहे उत्तम सिंह ने कुछ महीनों पूर्व जिला कलेक्टर से इस संबंध में आवेदन देकर न्याय की गुहार भी लगाई थी लेकिन जिला प्रशासन ने कोई सुनवाई नही की और इन्ही सभी समस्याओं से परेशान उत्तम सिंह ने पेड़ पर चढ़कर सबको परेशान कर डाला।
स्थानीय प्रशासन रहा सख्ते में-
मौके पर पहुंचे मालथौन तहसीलदार सतीश वर्मा ,थाना प्रभारी बांदरी आनंद सिंह, रजवांस चौकी प्रभारी धर्मेंद गूर्जर सभी ने काफी प्रयास किये लेकिन उत्तम पेड़ नही उतरा बार बार पेड़ से कूदने की धमकी पर स्थानीय प्रशासन की सांसें फूल गई लेकिन थाना प्रभारी ने पेड़ के नीचे तिरपाल बंधवा दी थी ताकि यदि उत्तम सिंह पेड़ से नीचे गिरे तो तिरपाल का सहारा बना रहे।
इनका कहना है-
पारिवारिक विवाद में राजीनामा करवाने का दवाव बनाने के लिए उत्तम सिंह पेड़ पर चढ़ गया था जिसे समझाने के बाद नीचे उतार लिया है।सामाजिक बहिष्कार का कोई मामला सामने नही आया है ना ही परिवार बालों ने ऐसी कोई शिकायत की है।
सतीश वर्मा तहसीलदार मालथौन