असामाजिक तत्वों का अड्डा बना गौरझामर का कृषि कार्यालय
अखलेश जैन,
गौरझामर/सागर जिला के गौरझामर में जहां कृषि विभाग के भवन की स्थिति बद से बद्तर है।
भाजपा सरकार एक तरफ तो किसानों के हित में कार्य करने की बात कहती है और वहीं दूसरी ओर गौरझामर ग्राम जहां की सिंचित भूमि का रकबा अधिक है जिस पर कृषि की जाती है यहां ग्रामसेवक ,कृषि विकास अधिकारी भी तैनात है इन सभी को बैठने और कार्य को संचालित करने के लिए कार्यालय भी है लेकिन कार्यालय भवन कभी खुलता ही नही है और यही वजह है कि भवन जर्जर स्थिति में पहुंच चुका है
स्थानीय कृषकों की माने तो कृषि संबंधी योजनाएं जानने के लिए कोई भी कर्मचारी अथवा अधिकारी कृषि कार्यालय में नहीं मिलते ।
4 कमरों का यह भवन है लेकिन ना इस पर रंग रोगन है और ना ही इसकी मरम्मत की गई जिससे यह भवन कभी भी धरासाई हो सकता है
दूसरी ओर भवन के ऊपरी छत पर आपको केवल सिस्टम का डीटीएच छाता लगा दिखाई दे रहा है जिससे स्पष्ट होता है कि सरकारी भवन का दुरुपयोग भी हो रहा है
कृषि हेतु जानकारी प्राप्त करने के लिए कृषक परेशान हैं परंतु इनकी सुनने वाला कोई नहीं है।
अखलेश जैन बुंदेलखंडएक्सप्रेसन्यूज.कॉम
#bundelkhand express news
#bundelkhandexpressnews.com
#बुंदेलखंड एक्सप्रेस न्यूज