बिजली का तार गिरने से चपेट में आई तीन गायों की मौत
मालथौन। मालथौन नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 14 इटवा में बीती रात तेज हवाओं के साथ बारिश होने से बिजली के ट्रांसफार्मर के पास बिजली का तार गिरने से तीन गायों की मौत हो गई।
तार गिरने से मवेशियों की हुई मौत
जानकारी के मुताबिक वार्ड क्रमांक 14 इटवा में बारिश से बचने के लिए मवेशी भागे तो बिजली के ट्रांसफार्मर के पास तार गिरने के कारण मौके पर ही तीन मवेशियों की मौत हो गई। गांव के रमलू पिता रामदास कुशवाहा की दो गाय और राकेश पिता गंगू कुशवाहा की एक गाय बिजली के ट्रांसफार्मर के पास विचरण कर रही थी। उसी दौरान हवा के साथ बारिश होने लगी तो उससे बचने के लिए मवेशी भागने लगे तो वहीं बिजली का तार गिरने से तीनों गायों की मौत हो गई। गांव के अंशु राज कुशवाहा ने बताया कि रोजाना मौसम खराब हो जाता है जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। ऐसे ही तेज हवाओं के चलने के कारण बिजली का तार गिर गया और तीन गायों की मौत हो गई। पीड़ित लोगों ने आर्थिक सहायता की मांग की है।
मौसम बदलने से हो रही घटनाएं
बता दें कि इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है पश्चिमी विक्षोभ बनने की वजह से मौसम अपना असर दिखा रहा है। जहां तेज हवा आंधी तूफान चलने की वजह से जहां कई कच्चे घरों के छप्पर उड़ गए तो वहीं आकाशीय बिजली गिरने की भी खबर सामने आई थी। रोजाना मौसम अचानक से बदल जाता है और तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो जाती हैं। तेज हवाओं के कारण कई जगहों पर पेड़ गिरने और बिजली के पोल भी क्षतिग्रस्त होने के मामले भी सामने आ रहे हैं। हाल ही में चकेरी गांव में बिजली का तार गिरने के बाद उसे जोड़ते समय एक व्यक्ति की मौत हो गई थी तो वहीं एक युवक घायल हो गया था।