आरोप : पत्नी ने पति का व्हाट्सएप किया हैक
पति बोला मैंने राजीनामा के लिये मना किया तो मुझे फसाया जा रहा
मालथौन।
मालथौन थाना अंतर्गत निवासी एक शासकीय कर्मचारी ने अपनी पत्नी के विरुद्ध पुलिस में शिकायत की है। उसकी पत्नी ने व्हाट्सएप को हैक कर उसका दुरुपयोग कर रही हैं उसे फसाने की साजिश रच रही हैं।
जानकारी के अनुसार मालथौन निवासी आवेदक का तीन साल पूर्व विवाह हुआ था इन दोनो पति पत्नी में लंबे समय से विवाद चल रहा है और अलग अलग रहते हैं दोनो शासकीय सेवा में कार्यरत हैं पत्नी अन्य जगह महिला पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर पदस्थ है।
महिला आरक्षक पत्नी द्वारा पति पर पहले से दहेज एक्ट का मामला बनवाया था जो न्यायालय में विचाराधीन हैं।
आवेदक ने पत्नी पर आरोप लगाते कहा कि पत्नी और ससुराल पक्ष के लोग राजीनामा के लिए मुझ पर दबाव बना रहे। उनके द्वारा कहा जा रहा हैं की लड़की को ले जाओ साथ रहो लेकिन हमने साथ रहने से मना कर दिया गया हैं , मेरे ऊपर दहेज एक्ट का झूठा मामला दर्ज कराया गया है। माननीय न्यायालय में विचाराधीन है।किसी तरह से मेरे व्हाट्सएप मोबाइल को हैक कर उसका दुरुपयोग कर उसने स्वयं के आपत्तिजनक फोटोज को वायरल कर मुझे षड्यंत्र के तहत फसा सकती हैं।आवेदक ने बताया की अनावेदक महिला आरक्षक के विरुद्ध पन्ना पुलिस में शिकायत की थी उसकी जांच चल रही है पन्ना पुलिस को कुछ साक्ष्य भी दिए थे ।
गुरुवार को मालथौन पुलिस थाने में आवेदक ने पुलिस को कार्यवाही हेतु शिकायती आवेदन दिया हैं की मेरा व्हाट्सएप को पत्नी द्वारा हैक कर उसका गलत उपयोग कर षड्यंत्र पूर्वक किसी मामले में फसाया जा सकता हैं।जिसमे पूर्व से ही जांच कर दोषी के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाए।