बिना बहू के बेरंग वापस लौटी बारात, फिर हुई ऐसी घटना की पूरे घर में छा गया मातम
मड़ावरा उत्तरप्रदेश-
जी हां यह बड़ी खबर उत्तर प्रदेश के ललितपुर जनपद के पाली तहसील से है जहां युवक अपने दोस्तों को लेकर सिरसी गांव में शादी करने बारात ले गया था बारात में ना तो कोई समाज के लोग थे।
न ही दूल्हे के पिता मौजूद थे।
यह बात लड़की के पिता को नागवार गुजरी और लड़की के पिता ने भांवर परिक्रमा करवाने से मना कर दिया।
लड़की के पिता ने बारात में दूल्हे के साथ आए लगभग एक दर्जन दोस्तों को खाना तो खिला दिया, लेकिन शादी करने से इनकार कर दिया। क्योंकि बाराती अपने साथ ना तो पैसा लाये थे और ना ही कुछ चढ़ावा।
इतना ही नहीं बारात में कोई भी जिम्मेदार परिजन और रिश्तेदार नहीं आया था।
इस बात को लेकर लड़की के पिता ने भावर परिक्रमा रुकवा दी और अपनी लड़की की शादी कराने से मना कर दिया वहीं दूल्हे से एक शर्त रख दी कि यदि लड़का शादी के बाद घर जमाई बनकर रहेगा तो शादी कर सकता हैं। लेकिन यह बात भी नहीं बनी और बारात वापस लौट गई।
बगैर दुल्हन के घर लौटे दूल्हे ने अपने आपको अपमानित महसूस किया और फिर खेत पर जाकर पेड़ से लटक कर फांसी लगा ली और अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली । अब दूल्हे के घर में खुशियों की जगह मातम फैल गया है।