खिमलासा रोड पर बाइक की आमने-सामने हुई जोरदार भिड़ंत,एक की मौत ,चार घायल
मालथौन।
थाना अंतर्गत मालथौन खिमलासा रोड पर दो बाइक की आमने सामने जोरदार भिंडत हो गई जिसमें एक बाइक सवार की मौत हो गई अन्य घायल हो गए है।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम 7 बजे के लगभग थाना क्षेत्र के खिमलासा रोड स्थित अण्डेला में दो मोटरसाइकिल की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई जिसमें बाइक पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे की सूचना पर पुलिस और एम्बुलेंस पहुची घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। हादसे में सुरेन्द्र चौहान निवासी कुरवाई की मौत हो गई दूसरा बाइक सवार मुलायम 50 साल नाराहट यूपी घायल हुआ है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया।