अवैध शराब ,गांजा के कारोबार को लेकर ग्रामवासियों ने पुलिस प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
मालथौन।(मनीष पटवा)
मालथौन थाना क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है गांव गांव अवैध शराब और गांजा बिक रहा है इसके विरोध में गांव के लोग मुखर हुए है।
मालथौन ब्लॉक के सेमरालोधी गांव के दर्जनों ग्रामवासियों ने थाना मालथौन और तहसील कार्यालय पहुचकर अवैध शराब और गांजा बिक्रय के विरोध में थाना प्रभारी और तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की।
मालथौन थाना क्षेत्र के सेमरालोधी ग्राम में जगह जगह अवैध शराब और गांजा की बिक्री हो रही है नशे के कारोबार से ग्रामवासी परेशान हैं। ग्राम के लोगो ने एकत्रित होकर गांव में अवैध शराब और गांजा की बिक्री के विरोध में आवाज उठाई है। उन्होंने निर्णय लिया है कि गांव में अवैध शराब बेचने का कारोबार नही चलने देंगे। यदि कोई शराब गांजा बेचेगा उसकी सूचना पुलिस को देंगे। ग्राम में कोई अप्रिय घटना न हो शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए पुलिस से सहयोग की अपेक्षा की है।
ग्रामीण युवक ने मीडिया से चर्चा करते कहा कि हमारे ग्राम पंचायत सेमरालोधी में पिछले कुछ महीनों से अवैध शराब और गांजा की बिक्री घर घर की जा रही है। जिससे गांव की शांति भंग हो रही है हम लोगो ने पुलिस को ज्ञापन दिया है अवैध शराब और गांजे की बिक्री पर रोक लगाई जाये , आगे से कोई गांव में कोई घटना न हो।
गौरतलब है कि पिछले दिनों सेमरालोधी गांव के पास एक व्यक्ति कि हत्या कर दी गई थी हत्या की मुख्य वजह अवैध शराब थी।