खबर का असर…
हड़ली से ट्रैक्टर पर बैठकर नयाखेड़ा पहुंचे जिला पंचायत सीईओ, पक्की सड़क बनवाने का दिया आश्वासन
पराग जैन,
रजवांस। कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर जिला पंचायत सीईओ श्री पी सी शर्मा मंगलवार को मालथौन विकासखंड के हड़ली गांव से ट्रैक्टर से बंडा विकासखंड की कलरहो ग्राम पंचायत के नयाखेड़ा गांव पहुंचे। दरअसल, यहां पर आवागमन के लिए पक्की सड़क नहीं है। ऐसे में गांव के लोगों को बारिश में कीचड़ में से होकर जाना पड़ता है। समाचार को संज्ञान में लेते हुये जिला पंचायत सीईओ ने तत्काल जाकर निरिक्षण किया निरिक्षण के दौरान जब निजी वाहन जब आगे नहीं जा सका तो वे हड़ली से कच्चे मार्ग से ट्रैक्टर पर ही बैठकर नयाखेड़ा गांव गए।
मौके पर ग्रामीणों ने उन्हें अपनी समस्याएं बताईं। जिसमें जिला पंचायत सीईओ ने निरीक्षण में पाया कि करीब 2 किलोमीटर का मार्ग कच्चा है। इस मार्ग में नदी होने के कारण दो बड़े पुल बनना हैं। जबकि चार छोटी पुलिया का निर्माण भी कराया जाना है। इसके संबंध में अब कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर निर्माण कराने का प्रस्ताव तैयार कराया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने हड़ली ग्राम पंचायत में निर्माणाधीन पंचायत भवन का निरीक्षण किया। निर्माण की गुणवत्ता को संतुष्टिपूर्ण बताते हुए काम जल्दी पूरा करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही हड़ली में ही गौशाला का निरीक्षण किया। मौके पर पर्याप्त भूसे का स्टॉक, पशुओं को पेयजल की व्यवस्था एवं अन्य सुविधाओं पर सराहना की। इस दौरान हड़ली और बोबई गांव के लोगों ने उन्हें बताया कि यहां पर पेयजल का संकट रहता है। जिस पर सीईओ श्री शर्मा ने उचित कार्रवाई कराते हुए निराकरण के निर्देश दिए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि जल निगम वालों ने हड़ली, बोबई गांव में पूरा गांव खोद दिया है। पाइपलाइन डालने के बाद भी चार माह बाद भी सीमेंट से सड़क को भरा नहीं गया है। जिससे बारिश में सीसी रोड पर भी कीचड़ हो रहा है। इस पर सीईओ श्री शर्मा ने अविलंब काम पूरा कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर कलरव पंचायत के सरपंच पर्वत सिंह लोधी, ग्राम रोजगार सहायक अभिषेक तिवारी, अभिषेक तिवारी बोबई आदि मौजूद थे।