कांग्रेस सेवादल ने किया ध्वजारोहण
सागर।राजेश पाराशर,
अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के आह्वान पर शहर कांग्रेस सेवादल परिवार हर माह के अंतिम रविवार को शहर के अलग अलग स्थान पर ध्वजवंदन कार्यक्रम करता आ रहा है, इसी श्रृंखला में मई माह के इस अंतिम रविवार को इतवारी वार्ड, नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर के नजदीक इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
ध्वजारोहण नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष और स्थानीय पार्षद बाबूसिंह यादव (बब्बू) के कर कमलों द्वारा किया गया। स्थानीय वार्डवासियों खासकर बच्चों ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी दी।
कार्यक्रम का आयोजन शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे और संचालन द्वारका चौधरी ने किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाबूसिंह यादव ने कहा कि सेवादल का यह कार्यक्रम जनमानस में देशप्रेम की भावना जागृत करना है और नई पीढ़ी को पता चलना चाहिये कि देश को यह आजादी कितने संघर्ष के बाद मिली है।
नेता प्रतिपक्ष बाबूसिंह यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की अति महत्वाकांक्षी योजना महिला सम्मान योजना का उल्लेख करते हुये बताया कि महिलाओं को सुदृढ़ और आत्मनिर्भर करने के लिये यह योजना बहुत जरूरी है। जिससे महिलाओं को प्रतिवर्ष 18000₹ और रसोई गैस 500₹ में मिलेगी।
सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कहा कि मंहगाई से समाज के सभी वर्ग त्रस्त है पर सत्ताधारी अभिमान से ग्रसित है जो मुद्दे से भटकाकर धर्म जाति में उलझायें है। पूर्व पार्षद श्रीमति किरण मिश्रा ने इस बार हम सब महिलाएं की इस चुनाव में निर्णायक होगी और इस सरकार को हटा कर ही चैन लेंगे।